'असल जिंदगी में बेहोश'...'भूल भूलैया 2' के समय कार्तिक आर्यन को किसकी लगी थी बुरी नजर
कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 के बाद अब नागजिला में दिखेंगे जिसमें वह एक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाएंगे। एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि मूवीज की बात अलग है लेकिन असल जिंदगी में वह किसी भी तरह के डर का सामना करना नहीं चाहते।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लगातार दो हॉरर कॉमेडी फिल्मों 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' से दर्शकों को गुदगुदाने और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन अब 'नागजिला' के साथ एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। यह एक कॉमेडी है जिसमें वह कथित तौर पर एक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
भूल भुलैया 3 और नागजिला जैसी फिल्मों का हिस्सा बनने पर कार्तिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने असल जिंदगी में कभी किसी अजीब या डरावनी चीज का सामना किया है। इस पर उनका जवाब काफी दिलचस्प है।
असल जिंदगी में डर का सामना नहीं करना चाहते कार्तिक
असल जिंदगी में डर का सामना करने वाले सवाल पर कार्तिक ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी किसी डर का सामना नहीं किया है और वे इसे ऐसे ही रखना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'मैंने कभी डरावनी चीजों को एक्सपीरियंस नहीं किया है और मैं करना भी नहीं चाहता, क्योंकि असल में मैं डर जाऊंगा। हॉरर कॉमेडी करते समय आप रिएक्शन दे सकते हैं, चेहरे पर डर वगैरह दिखा सकते हैं लेकिन अगर यह असल में हुआ तो मैं बेहोश हो जाउंगा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- खत्म हो गया इंतजार! अनुराग बसु ने बता दिया कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की रोमांटिक फिल्म
बुरी नजर में मानते हैं कार्तिक आर्यन
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह नजर (बुरी नजर) में विश्वास करते हैं, तो कार्तिक ने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, "नहीं, वास्तव में नजर के लिए कुछ भी नहीं। लेकिन मुझे याद है कि भूल भुलैया 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी के दौरान, मैं आए दिन बीमार पड़ रहा था, इसलिए मम्मी ने वो मिर्ची घुमा के जलाई थी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
किसी ने उनसे कहा था कि शायद नजर लग गई होगी, क्योंकि मेरे लिए चीजें अच्छी होने लगी थीं। कई बार लोग अंधविश्वासी हो जाते है, लेकिन उम्मीद है कि उस हद तक नहीं। मेरे माता-पिता डॉक्टर हैं।
हां, हम धार्मिक हैं। हम प्रार्थना के लिए मंदिर जाते हैं। जैसे, जब जीवन में कुछ बड़ा होता है तो हम सिद्धिविनायक जाते हैं।”
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
कार्तिक इस समय दो फिल्मों में बिजी हैं, एक श्रीलीला के साथ, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं और दूसरी अनन्या पांडे के साथ जिसका टाइटल है तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' में हुई बड़े बॉलीवुड स्टार की एंट्री, सेट से सामने आ गया वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।