Kartik Aaryan की एक्शन फिल्म के टाइटल को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। इस साल उनकी दो फिल्में आ रही हैं। साथ ही एक मूवी को लेकर उन्होंने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ भी हाथ मिलाया है। यह एक्शन मूवी होने वाली है जिसके टाइटल से अब पर्दा उठ गया है। साथ ही इसकी शूटिंग को लेकर भी अपडेट आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। थ्रिलर, रोमांटिक जैसी अलग-अलग फिल्में करके उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बनाया है। अब वह अपनी आने वाली मूवी चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि एक्टर ने एक्शन थ्रिलर फिल्में बनाने वाले निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ हाथ मिलाया है।
हालांकि, उनकी इस अपकमिंग मूवी को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई थी। अब इसे लेकर खबरें आ रही हैं कि इस मूवी की शुरुआत जून के बाद हो सकती है। फिल्म में वह विशाल भारद्वाज के साथ काम करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म के बाद भी दोबारा एक्शन दिखाएंगे Kartik Aaryan, इस फिल्ममेकर संग मिलाया हाथ?
फिल्म का टाइटल आया सामने
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन की यह मूवी 150 करोड़ रुपये के बजट पर बनने वाली है और इसे अगले साल 2025 में रिलीज किया जाएगा। वहीं, मूवी का टाइटल 'अर्जुन उस्तारा' रखा गया है और इसकी शूटिंग स्पेन और ग्रीस जैसे देशों में की जाएगी।
पहले ये स्टार निभाने वाला था भूमिका
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि विशाल भारद्वाज पूर्व कोविड दुनिया पर एक मूवी बनाने की योजना कर रहे थे, लेकिन बाद में कई कारणों की वजह से परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब सालों के बाद, कार्तिक आर्यन इसे करने के लिए तैयार हैं, जिसे पहले इरफान खान करने वाले थे।
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए थे। अब उनके पास 'चंदू चैंपियन', 'आशिकी 3' और 'भूल भुलैया 3' समेत कई फिल्में हैं। उनकी 'चंदू चैम्पियन' इसी साल 14 जून को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में वह भारतीय सेना के एक जवान की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं, भूल भुलैया 3 भी इसी साल दिवाली के आसपास आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।