विदेश के सब्जी मंडी में गए Kartik Aaryan, सड़क पर करवाया शेव और मेकअप, अपकमिंग फिल्म की BTS फोटोज वायरल
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की विदेश में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता ने बिहाइंड द सीन यानी बीटीएस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शूटिंग के इतर अभिनेता विदेश में मस्ती करते हुए नजर आए।

तू मेरी मैं तेरा मूवी से कार्तिक आर्यन की बीटीएस फोटोज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी शुरू कर दी है। अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा के अलावा वह समीर विद्वंस की एक फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में, अभिनेता ने विदेश से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।
कार्तिक आर्यन इन दिनों करण जौहर निर्मित फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस (Sameer Vidvans) कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच अभिनेता ने सोशल मीडिया पर BTS फोटोज शेयर की हैं।
फिल्म के सेट से कार्तिक की फोटो
कार्तिक आर्यन ने 22 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है। पहली फोटो में क्रोशियन भाषा में '21 जून 2025 तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' लिखा हुआ है। दूसरे वीडियो में कार्तिक गार्डन में फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
Photo Credit - Instagram
पिज्जा को एकटक निहारते दिखे एक्टर
एक तस्वीर में कार्तिक आर्यन टीम के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। एक फोटो में वह पिज्जा शॉ पर खड़े हुए हैं और उनका पूरा ध्यान पिज्जा पर है। एक वीडियो में एक विदेशी शख्स 'कार्तिक भैया' बुलाकर उन्हें गाड़ी में घसीटकर बैठा रहा है। एक वीडियो में वह क्रोशियन फेस्ट में मस्ती कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल टूटे आशिक से सीधे चॉकलेटी ब्वॉय बने Kartik Aaryan, शुरू की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग
सब्जी मंडी में गए कार्तिक
स्ट्रीट शॉपिंग की झलक दिखाने के साथ-साथ वह फुटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं। टीम के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद उन्होंने रेमो डिसूजा के साथ स्टाइल में फोटो खिंचवाई। एक तस्वीर में उन्होंने क्रोशिया के जाग्रेब के सब्जी मंडी की झलक दिखाई।
View this post on Instagram
सड़क किनारे बनवाई दाढ़ी
एक वीडियो में अभिनेता सड़क किनारे कार में बैठकर दाढ़ी बनवा रहे हैं और एक शख्स मस्ती करते हुए उनका मेकअप कर रहा है। बाकी और भी फोटोज के साथ आखिर में उन्होंने अपनी शर्टलेस पिक्चर के साथ स्लाइड को खत्म किया। कैप्शन में उन्होंने फिल्म का नाम लिखा है।
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri में इस एक्ट्रेस की एंट्री पक्की, रिलीज डेट का हुआ एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।