Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karwa Chauth 2022: कटरीना-आलिया से लेकर ये एक्‍ट्रेसेज इस बार मनाएंगी पहला करवा चौथ, देखें लिस्ट

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 04:56 PM (IST)

    बॉलीवुड में इस बार करवा चौथ पर कटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट मौनी रॉय करिश्मा तन्ना समेत सभी एक्ट्रेस पति के लिए व्रत रखेंगी। शादी के बाद इन सभी एक्ट्रेसेज का ये पहला करवा चौथ होने वाला है।

    Hero Image
    Karwa Chauth 2022, Bollywood Karwa Chauth, alia

     नई दिल्ली, जेएनएन। Karwa Chauth 2022: देशभर में 13 सितंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं। करवा चौथ की हलचल बॉलीवुड गलियारों में भी खूब देखने को मिलती है। शिल्पा शेट्टी से लेकर अनुष्का शर्मा समेत कई एक्ट्रेस अपने पति के लिए यह व्रक रखती हैं। वहीं इस साल बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिनका शादी के बाद पहला करवा चौथ व्रत होगा। आइए बताते हैं आपको इन एक्ट्रेसेज के नाम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ

    इस लिस्ट में सबसे पहले कटरीना कैफ का नाम शामिल है। कैट ने 9 दिसंबर साल 2021 को विक्की कौशल संग सात फेरे लिए थे। ऐसे में अब एक्ट्रेस अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखने के लिए तैयार है। बता दें विक्की पंजाबी फैमिली से तालुक रखते हैं जहां इस व्रत को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।

    Photo / Instagram Katrina Kaif 

    आलिया भट्ट

    वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट का शामिल है। एक्ट्रेस ने इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी रचाई थी। ऐसे में उनका यह पहला करवा चौथ बेहद खास होने वाला है। बता दें आलिया जल्द मां बनने वाली है।

    Photo / Instagram Alia Bhatt

    मौनी रॉय

    मौनी रॉय ने इसी साल जनवरी में अपने लॉन्ग टाइम बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग गोवा में शादी की थी। मौनी का भी इस बार पहला करवा चौथ है जिसे वह बड़ी ही धूमधाम से मनाने वाली हैं।

    Photo / Instagram Mouni Roy

    शिबानी दांडेकर

    जानी मानी एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने इसी साल फरवरी में एक्टर फरहान अख्‍तर संग Vow रीति रिवाज से शादी की थी। ऐसे में एक्ट्रेस का इस बार पहला करवा चौथ होगा।

    Photo / Instagram Shibani Dandekar

    अंकिता लोखंडे

    बीते साल दिसंबर में विक्की जैन संग शादी के बाद अंकिता लोखंडे अक्सर बहू वाले किरदार में नजर आती है। एक्ट्रेस अपने हर त्योहार को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती नजर आती है। इसी बीच खबरें है कि अंकिता अपना पहला करवा चौथ बेहद शानदार तरीके से मनाने वाली है।

    Photo / Instagram Ankita 

    शीतल ठाकुर

    Photo / Instagram Sheetal 

    एक्ट्रेस शीतल ठाकुर ने इसी साल फरवरी में विक्रांत मैसी से हिमाचल में गुपचुप शादी रचाई थी। ये कपल अपनी हैप्‍पी मैरिड एन्जॉय कर रहा है। वहीं अब 13 सितंबर को शीतल शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी।

    करिश्‍मा तन्‍ना

    Photo / Instagram Karishma Tanna 

    टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना भी इस लिस्ट में शामिल है। करिश्‍मा तन्‍ना भी इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाने वालीर हैं।

    यह भी पढ़ें-  Karva Chauth 2022: बॉलीवुड के इन गानों के साथ फिल्मी अंदाज में मनाए करवा चौथ, बन जाएगा आपका दिन