Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 साल बाद पर्दे पर दिखेगा Akshay Kumar और Katrina Kaif का रोमांस, Holi के मौके पर री-रिलीज होगी ये फिल्म

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:12 PM (IST)

    अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर नमस्ते लंदन ने 2007 में अपनी रिलीज के बाद से कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। ये एक रोमांटिक फिल्म थी जिसकी कहानी एक देसी-पंजाबी लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो लंदन में जन्मी और पली-बढ़ी एक लड़की से प्यार करता है। अब 18 साल बाद ये विपुल शाह की फिल्म वापसी कर रही है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार और कटरीना कैफ सनम तेरी कसम (Photo: Instagram)

    एंटररटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम 7 फरवरी को री-रिलीज की गई थी। ये एक फ्लॉप फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जब इस दोबारा रिलीज किया गया तो ये हिट साबित हुई। लोगों को सालों बाद सरू और इंदर को दोबारा पर्दे पर देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनम तेरी कसम के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

    सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने री-रिलीज पर 33 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। जब यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, तब इसने 9.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इस तरह अगर हम री-रिलीज फिल्मों की बात करें तो सनम तेरी कसम अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इससे पहले तुम्बाड ने लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    यह भी पढ़ें: मामा Akshay Kumar का हाथ थामे स्टाइलिश लुक में पहुंची उनकी भांजी, यूजर्स बोले- परी जमीन पर उतर आई है

    वहीं अब, खबर है कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर नमस्ते लंदन फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म होली वीकेंड पर बड़े पर्दे पर आएगी। अक्षय ने खुद अपने फैंस को इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पर दी।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,"इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर #नमस्ते लंदन की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए - भूलाए ना जाने वाले गाने,बेहतरीन डायलॉग्स और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस, सब कुछ फिर से। सी यू एट मूवीज!"

    फैंस ने जाहिर की खुशी

    अब इस खबर के बाद से फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे। एक यूजर ने लिखा, 'ओह माई गॉड मेरी हमेशा से पसंदीदा फिल्म इस बार सिनेमाघरों में इसे मिस नहीं कर सकता,लव यू अक्की। दूसरे ने कमेंट किया, इस मूवी के आने का सिनेमाघरों में इंतजार रहेगा।' तीसरे ने कमेंट किया, 'कड़क'। एक अन्य ने लिखा, 'ये हुई ना बात।'

    इस खबर के बाद से अक्षय और कटरीना के फैंस नमस्ते लंदन की दोबारा रिलीज के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम को मात दे पाएगी?

    यह भी पढ़ें: Kannappa Teaser: भगवान शिव के किरदार में Akshay Kumar और रुद्र बने Prabhas ने फैंस को किया हैरान