Kesari Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर तख्तापलट करने को तैयार Akshay Kumar, इस भाषा में भी होगी रिलीज
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बॉक्स ऑफिस खेल को अजय देवगन की फिल्म रेड 2 (Raid 2) ने भले ही कुछ समय के लिए बिगड़ा हो लेकिन खिलाड़ी ने अभी हार नहीं मानी है। हिंदी के बाद अब केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) साउथ में इतनी तारीख को रिलीज होने जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर सोई किस्मत के सितारे जागने ही वाले थे कि रेड 2 ने आकर उस पर ग्रहण लगा था। 18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज के 17 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे। हालांकि, 18वें दिन अजय देवगन की फिल्म के क्रेज के आगे केसरी 2 का बस नहीं चला।
हालांकि, खिलाड़ी कुमार भी हार मानने वालों में से नहीं हैं। अब रेड 2 को कलेक्शन के मामले में मजा चखाने के लिए अक्षय कुमार ने एक ऐसा दांव खेला है, जो बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित बदल सकता है। हिंदी के बाद अब एक और भाषा में इस फिल्म को सुपरस्टार रिलीज करने जा रहे हैं।
साउथ ऑडियंस के लिए रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari 2 Box Office Predictions) बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 के लिए तो मुसीबत खड़ी करेगी ही, लेकिन साउथ की दो फिल्में भी इसके निशाने पर हैं। अक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि ये फिल्म अब साउथ में तेलुगु (Kesari Chapter 2 Telugu Version) ऑडियंस भी देख सकेगी।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जो दफन किया गया, सिर्फ वह सच नहीं था। वह न्याय नहीं था। केसरी चैप्टर 2 तेलुगु में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है"। इस फिल्म के वहां पर रिलीज होने से सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 ही नहीं, बल्कि नानी की हिट और सूर्या की रेट्रो के लिए भी खतरा हो सकता है।
Photo Credit- Instagram
क्या रियल घटना पर आधारित है केसरी चैप्टर 2?
केसरी चैप्टर 2 की कहानी की बात करें तो ये फिल्म 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुई घटना पर बेस्ड रियल स्टोरी है, जिसमें 10 मिनट में 1650 गोलियां चली थीं, जिसमें कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। मूवी में अक्षय ने सी शंकरन नायर का किरदार अदा किया था, वहीं अनन्या पांडे मूवी में जूनियर वकील बनी हैं, जिनकी मदद से वह अंग्रेजी सरकार के खिलाफ केस लड़ती हैं।
Photo Credit- Instagram
केसरी चैप्टर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो हिंदी भाषा में ये फिल्म कमाई के मामले में रेड 2 से पीछे रह गई है। इस मूवी ने अभी तक सिर्फ 88.05 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।