Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की Khel Khel Mein इन दिन OTT पर होगी रिलीज, नेटफ्लिक्स पर लगेगा फुल कॉमेडी का तड़का

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 01:24 PM (IST)

    अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein ) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसके साथ दो बड़ी फिल्में स्त्री 2 और वेदा का क्लैश था। अब मेकर्स को इसके ओटीटी रिलीज (Khel Khel Mein OTT release) से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। फिल्म बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

    Hero Image
    खेल खेल में कब होगी ओटीटी पर रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अक्षय कुमार की डार्क कॉमेडी खेल खेल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। हालांकि इस फिल्म के साथ स्त्री 2 और वेदा भी रिलीज हुई थी जिसकी वजह से खेल खेल में को इतना अच्छा ऑडियंस नहीं मिल पाया। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की कॉमेडी मूवी दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर असफल रही फिल्म

    अक्षय कुमार के अलावा इस मूवी में फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, प्रज्ञा जायसवाल, एमी विर्क और आदित्य सेहल जैसे कलाकार लीड रोल में दिखे। निर्देशक मुदस्सर अजीज को अपनी इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन फिल्म जब अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई तो उन्हें भी काफी ज्यादा निराशा हुई। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में खेल खेल में अपना बजट भी निकालने में विफल रही थी।

    यह भी पढ़ें: Khel Khel Mein के बॉक्स ऑफिस नंबर पर मुदस्सर अजीज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर ऑडियंस अलग होती है

    ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?

    हालांकि अब जो दर्शक फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए या फिर उन्हें मिस कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म ओटीटी पर अच्छा परफॉर्म करेगी। फिल्म 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    खेल-खेल में अलग-अलग पर्सनालिटी वाले तीन विवाहित जोड़ों की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि ऋषभ मलिक जोकि एक प्लास्टिक सर्जन और बेईमानी के लिए जाना जाता है वो अपनी पत्नी वर्तिका मलिक से तलाक लेने का फैसला करता है। एक फैमिली फंक्शन सब मिलकर एक खेल करते हैं जो उनके छिपे रहस्यों को उजागर कर देता है।

    यह भी पढ़ें: Khel Khel Mein के फ्लॉप होने के बीच Vaani Kapoor ने असफलता पर तोड़ी चुप्पी, बताया- कैसे करती हैं डील