Kiara Advani ने शेयर की बेबी शॉवर की अनदेखी तस्वीर, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग काटा केक!
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में कियारा ने फादर्स डे के मौके पर अपने बेबी शॉवर की एक अनदेखी तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पति सिद्धार्थ के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। कियारा ने अपने पिता और पति को फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए एक स्पेशल नोट भी लिखा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कियारा आडवाणी बॉलीवुड के ज्यादातर दिग्गज एक्टर्स के साथ बेहतरीन फिल्में कर चुकी हैं। इन दिनों कियारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही फैंस को जानकारी दी कि वह मां बनने वाली हैं। मॉम टू बी कियारा ने कान्स 2025 में डेब्यू भी किया। जहां उन्होंने अपनी आउटफिट से सभी का ध्यान खींच लिया और बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया। इसके बाद अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में आ गई है। आइए जानते हैं कि इस बार उन्होंने फैंस को क्या सरप्राइज दिया है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने की तैयारी कर चुके हैं। कपल मम्मी-पापा बनने के लिए एक्साइटेड हैं। इस बीच कियारा आडवाणी ने रविवार को फैंस के साथ अपनी गोद भराई की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। फादर्स डे 2025 के दिन उन्हें अपने पति को इसकी शुभकामनाएं देते हुए कई तस्वीर शेयर कीं। हालांकि, सभी का ध्यान एक तस्वीर ने खींचा, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ साथ नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी शॉवर की फोटो
कियारा ने कुछ तस्वीरें अपने बचपन की अपलोड की, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। कियारा ने बेबी शॉवर की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने हसबैंड सिदार्थ के साथ केक काट रही है और केक पर लिखा हुआ है 'ओह बेबी।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- War 2 में खलनायक बनने के लिए Jr NTR ने वसूली इतनी मोटी रकम, फीस जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली!
आउटफिट की बात करें, तो कियारा ने येलो स्लिप ड्रेस इस खास दिन के लिए कैरी की। उनके बगल में सिद्धार्थ खड़े हैं और दोनों खुशी-खुशी केक काटते नजर आए।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी ने लिखा स्पेशल नोट
फोटोज शेयर करते हुए अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने लिखा, 'उस आदमी के लिए जिसने मुझे धैर्य, ताकत और ढेर सारे प्यार से पाला, आप हमेशा से मेरे पहेल हीरो हो और रहेंगे। शायद एकमात्र व्यक्ति जो आज भी पहली रिंग पर मेरी कॉल का जवाब देता है। मेरे पति को पालने वाले आदमी को, उस आदमी को आकार देने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मुझे जीवन बनाने का मौका मिला। और मेरे पति, जो पिता बनने वाले हैं, मुझे पहले से ही पता है कि हमारा बच्चा सबसे भाग्यशाली होगा। मेरे जीवन में अविश्वसनीय पिताओं को हैप्पी फादर्स डे।'
ये भी पढ़ें- 'ठरकी बुड्ढा...' Ram Gopal Varma ने Kiara Advani के बिकिनी लुक पर किया भद्दा कमेंट, बाद में डिलीट किया पोस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।