Kingdom OTT: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर राज करने आ रही है 'किंगडम', कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Kingdom OTT साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की एक्शन ड्रामा किंगडम थिएटर्स रिलीज के बाद अब ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक दिलचस्प अंडरकवर मिशन दिखाया गया है जो विजय देवराकोंडा के किरदार की पर्सनल लाइफ को पूरी तरह चेंज कर देता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा की नई तेलुगु एक्शन ड्रामा 'किंगडम' इस साल की शुरुआत में थिएटर्स में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म को रिलीज के समय मिले-जुले रिएक्शन मिले और श्रीलंकाई तमिल को जिस तरह दिखाया गया उस पर भी विवाद हुआ था।
फिल्म का हुआ था विरोध
फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद इसे तमिल समुदाय के एक वर्ग की आलोचना का सामना करना पड़ा, जिन्होंने स्क्रीन पर जिस पर उन्हें दिखाया गया इसका विरोध किया खासकर श्रीलंकाई तमिलियन ने। इसका जवाब देते हुए, निर्माताओं ने माफी मांगी थी और सफाई देते हुए कहा था कि उनका इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहानी की पृष्ठभूमि पर जोर देते हुए कहा था कि किंगडम के सभी कैरेक्टर पूरी तरह से काल्पनिक हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 OTT Release: थिएटर्स में बुरा हाल, ओटीटी पर करेगी कमाल! कब और कहां स्ट्रीम होगी धड़क 2?
कब और कहां स्ट्रीम होगी किंगडम
विवाद के बावजूद अपने थिएट्रिकल रन के बाद 'किंगडम' 27 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं - तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी। इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है और देवरकोंडा के साथ सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे जैसे कलाकार शामिल हैं।
किस बारे में है किंगडम
कहानी देवरकोंडा स्टारर एक पुलिस कांस्टेबल सूरी की है, जिसे एक खतरनाक अपराधी का पता लगाने के लिए श्रीलंका में एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है। हालांकि, इस मिशन में एक खतरनाक मोड़ तब आता है जब सूरी को पता चलता है कि जिस आदमी का वह पीछा कर रहा है, वह असल में उसका बहुत पहले खोया हुआ भाई है।
देवराकोंडा का वर्कफ्रंट
31 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई किंगडम अच्छे खासे बजट के साथ बनाई गई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। काफी वक्त से विजय ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए तरस रहे हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में पुरी जगन्नाथ की जन गण मन, रवि किरन कोला की एसवीसी59 और वीडी14 है। तीनों ही फिल्मों के 2025 में रिलीज होने की संभावना है। किंगडम से पहले देवराकोंडा की प्रमुख फिल्मों में फैमिली स्टार, खुशी और लाइगर थी। वहीं कल्कि 2898 एडी में उन्होंने काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।