6 मिनट 32 सेकंड का गाना, जो बना हर पीढ़ी का फेवरेट; 57 साल बाद भी उतना ही असरदार
पुराने गानों के शौकीनों के बीच अक्सर कुछ गानों का जिक्र चलता है। आज बात एक हिट गाने की कर रहे हैं जिसके बोल लोगों की जुबां पर हमेशा रहते हैं। 57 साल बाद भी इस गाने का जादू लोगों के दिलों पर चलता है। यह 1968 में रिलीज हुई एक हिट फिल्म का है। साहिर लुधियानवी के लिखे गाने के बोल सभी को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक लवर्स के बीच अक्सर पुराने गानों का जिक्र चलता है। जब मूड अच्छा हो या कुछ गुनगुनाने का मन करें, तो सबसे पहले वो सॉन्ग जुबां पर आते हैं, जो दिल के बेहद करीब हो। हिंदी फिल्मों के ज्यादातर गानों को पसंद किया जाता है। खासकर पुरानी सुपरहिट फिल्मों के गाने, तो लोग आज भी उतने ही उत्साह के साथ सुनते हैं। आज बात 57 साल पुराने गाने की कर रहे हैं, जिसकी धून सुनते ही लोग झूम उठते हैं।
हिंदी सिनेमा के चुनिंदा गाने ऐसे होते हैं, जो कई दशक गुजरने के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं। इन पुराने हिट सॉन्ग की पॉपुलैरिटी को देखकर की मेकर्स ने सॉन्ग के नए वर्जन तक बना दिए हैं। यहां हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, वो बेहद चुलबुला है और इसे सुनने के बाद आने वाले आनंद को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
साल 1968 में रिलीज हुआ था ये हिट गाना
हम यहां जिस गाने की बात कर रहे हैं, वह साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म किस्मत का है। अगर आप अभी भी अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो बता दें कि ये सॉन्ग कजरा मोहब्बत वाला है। इस गाने को आशा भोसले और शमशाद बेगम ने अपनी आवाज में गाया। वहीं, गाने के बोल लिखने का श्रेय साहिर लुधियानवी को जाता है। सॉन्ग में प्यार और शरारत की फुल डोज मिलती है। जब लोग उदास होते हैं, तो सबसे पहले इस गाने को सुनते हैं। इस गाने के बारे में बता दें कि इसे बिस्वजीत और बबीता पर फिल्माया गया है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai: जान हथेली पर रखकर Waheeda Rehman ने शूट किया था गाना
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई
किस्मत फिल्म के बारे में बात करें, तो इसमें पारिवारिक और रामोंटिक कहानी को दिखाया गया था। डायरेक्टर ओम प्रकाश ने इसके निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई थी। फिल्म में हिट कलाकारों की जोड़ी भी मौजूद थी। इसमें बबीता, हेलेन, विश्वजीत, कमल मेहरा, मुराद जैसे स्टार्स ने का किया था।
सिनेमा लवर्स ने फिल्म में सभी के अभिनय की तारीफ की थी। बॉलीवुड में फिल्मों की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है और इसने उस दौर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वैसे तो दर्शकों ने इसके सभी गानों को प्यार दिया था, लेकिन सुपरहिट की लिस्ट में कजरा मोहब्बत वाला सॉन्ग का नाम शामिल किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।