Kota Srinivasa Rao को अंतिम विदाई देने पहुंचे साउथ स्टार्स, अल्लू अर्जुन के पिता बोले- यह हमारे परिवार का लॉस
Kota Srinivas Rao Death साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को अभिनेता का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज उनका अंतिम संस्कार हुआ जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने कई सेलिब्रिटीज पहुंचे। अल्लू अर्जुन के पिता भी भावुक हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivas Rao) अब इस दुनिया में नहीं रहे। करीब पांच दशक तक सिनेमा में काम करने वाले कोटा ने अपनी हर भूमिका से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। वह कभी खलनायक बने तो कभी कैरेक्टर आर्टिस्ट बनकर हंसाया। कोटा के जाने से साउथ सिनेमा को बड़ा झटका लगा है।
कोटा श्रीनिवास राव का निधन रविवार को हुआ। वह 83 साल के थे और काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। जैसे ही कोटा के निधन की खबर सामने आई, वैसे ही फिल्मी गलियारों से जुड़े सितारे उनके घर पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई देने लगे।
श्रीनिवास राव के जाने से दुखी अल्लू अर्जुन के पिता
कोटा श्रीनिवास के अंतिम संस्कार में चिरंजीवी, पवन कल्याण, प्रकाश राज और अल्लू अर्जुन के पिता शामिल हुए। अल्लू अर्जुन के पिता ने कहा कि कोटा का जाना उनके परिवार के लिए एक नुकसान है। अल्लू अरविंद ने कहा, "कोटा श्रीनिवास राव हमारे परिवार के बहुत करीब थे। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद था क्योंकि वह बहुत हंसमुख इंसान थे। उनका जाना एक तरह से हमारे परिवार के लिए भी लॉस है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।"
यह भी पढ़ें- Kota Srinivasa Rao Death: साउथ के मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, 750 फिल्मों में कर चुके थे काम
Chiranjeevi at Kota Srinivas Rao Last Rites- X
चिरंजीवी को कोटा के निधन से लगा बड़ा झटका
मेगास्टार चिरंजीवी ने साल 1978 में कोटा के साथ ही अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। वह उनके अंतिम संस्कार में भी पहुंचे और उनके लिए एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने कहा, "प्राणम खरीदू के साथ हमने उन्होंने और मैंने एक ही समय में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, अनगिनत भूमिकाएं निभाईं, अपनी यूनीक और स्पेशल स्टाइल से तेलुगु दर्शकों का मन मोह लिया और उनके दिलों में एक स्थायी जगह बना ली।"
Chiranjeevi at Kota Srinivas Rao Last Rites- X
उन्होंगे लिखा, "कोटा श्रीनिवास राव जैसे अभिनेता के जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे फिल्म इंडस्ट्री और सिनेप्रेमी कभी नहीं भर पाएंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" इसके अलावा विष्णु मंचू समेत तमाम सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।