'मैं नया कृष हूं...' ऋतिक रोशन की Krrish 4 में एंट्री लेंगे Jackson Wang? के-पॉप सेंसेशन ने बताई अंदर की बात
कृष 4 (Krrish 4) को लेकर के-पॉप सेंसेशन जैक्सन वांग (Jackson Wang) का बयान सामने आया है। भारत दौरे पर आए जैक्सन ने फिल्म में काम करने को लेकर मजेदार प्रतिक्रिया दी। जैक्सन वांग का कृष 4 से जुड़ा यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या उनकी इस फिल्म में एंट्री होगी या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राकेश रोशन की हिट फिल्म फ्रेंचाइजी कृष में बतौर निर्देशक ऋतिक रोशन शुरुआत करने वाले हैं। इस बारे में खुद अभिनेता के पिता ने खुलासा किया था। कृष 4 में ऋतिक बतौर एक्टर भी काम करेंगे। सिनेमा लवर्स उनकी इस अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ऋतिक रोशन की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में के-पॉप सेंसेशन जैक्सन वांग ने बात की है। आइए उन्होंने इसमें काम करने से जुड़े सवाल पर क्या प्रतिक्रिया दी।
भारत दौरे पर हैं जैक्सन वांग
जैक्सन के बारे में बता दें कि वह हाल ही में भारत अपनी अगली म्यूजिक एल्बम मैजिक मैन 2 का प्रचार करने के लिए थे। दरअसल, दुनियाभर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और भारत में भी बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक है। भारत दौरे के दौरान उन्होंने गोलगपे खाने से लेकर वड़ा पालव का लुत्फ उठाया। खैर, चर्चा में उनका एक बयान आ गया है, जो कृष 4 से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें- विलायती दूल्हे ने Hrithik Roshan के गाने पर किया गजब का डांस, वायरल वीडियो पर War 2 एक्टर ने किया रिएक्ट
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जैक्सन वांग ने कृष 4 का हिस्सा होने से जुड़ी एक मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'कृष 4, हाँ। यह फिल्म अभी प्रोडक्शन में नहीं है, है ना? मैं इसमें हूं। मैं फिल्म में नया कृष हूं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, मैं बस मजाक कर रहा हूं। मुझे इस प्रतिक्रिया के लिए माफ करें, क्योंकि मैं इस तरीके से बात करना पसंद करता हूं।
Photo Credit- IMDb
क्या कृष 4 के लिए गाने बनाएंगे के-पॉप स्टार?
जैक्सन ने भले ही कृष 4 को लेकर मजाक ही क्यों ना किया हो। फिर भी प्रशंसक इस विचार को लेकर एक्साइटेड हैं कि ऋतिक रोशन की फिल्म में वह म्यूजिक बनाने के लिए तैयार है। दरअस, पॉप स्टार से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'भाई, कभी भी, प्लीज मुझे मौका दो। मैं फ्री में भी करने के लिए तैयार हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।