Video: 'मैं जाता हूं...' The Great Indian Kapil Show के सेट पर हुई कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच बहस
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के धमाकेदार शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने दर्शकों का दिल खूब जीता है। शो पर कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाती हैं लेकिन हाल ही में सेट का एक बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस कंफ्यूज हो रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो सीजन 3 के साथ ओटीटी पर प्रीमियर हो रहा है। इस बार सुनील ग्रोवर ने भी धमाकेदार वापसी की और कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक तो शो की जान हैं ही।
दोनों स्टार्स के बीच है दोस्ती?
हालांकि अभी शो का एक बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है जिसने तहलका मचाया हुआ है। वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। वैसे तो दोनों स्टार्स के बीच ऑन स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन अच्छी दोस्ती है लेकिन ये पूरा माजरा क्या है कुछ समझ नहीं आया।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar-कपिल शर्मा ने दृष्टिहीन लोगों के लिए होस्ट किया स्पेशल एपिसोड, अर्चना बोलीं- 'क्या मैं इस पर हंसू'
गुस्से में दिखाई दिए कृष्णा अभिषेक
वीडियो में कीकू कहते हैं, "टाइमपास कर रहा हूं?" इस पर कृष्णा परेशान हो जाते हैं और कहते हैं, "तो फिर ठीक है आप करलो। आप करलो, भाई कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं जाता हूं यहां से।" कीकू फिर कृष्णा से कहते हैं, "बात ये है कि मुझे बुलाया है तो मैं अपना खत्म कर लूं पहले।" तो कृष्णा जवाब देते हैं, "मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारी इज्जत करता हूं, मैं अपनी आवाज नहीं उठाना चाहता।" वीडियो के अंत में कीकू कहते हैं, "आवाज ऊंची करने की बात नहीं है, आप इसको गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं।"
View this post on Instagram
फैंस लगा रहे अंदाजा
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि क्रू बीच में आकर कृष्णा और कीकू को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि ये लड़ाई असली है या नकली। एक नेटिज़न्स ने कमेंट किया, "मुझे लगता है कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं... इतने टाइम से दोनों प्ले करते आ रहे हैं शो पर... मुझे नहीं लगता कि ये असली है... सोचा होगा चलो थोड़ा प्रैंक करले। वीडियो बनाइए। क्योंकि दोनों कॉमेडी हैं।" दूसरे ने लिखा- इतने सारे लोग फेक नहीं होते ये रियल बहस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।