Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मर गई तो?', वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, अकेले अबॉर्शन करवाने पर छलका दर्द

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:56 AM (IST)

    देवा और सेक्रेड गेम्स जैसे सीरीज फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी बेबाकी के लिए खूब सुर्खियां बटोरी हैं। एक बार उन्होंने अपनी किताब में जिक्र किया था कि वह वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं। अब उन्होंने सालों पुराना अतीत याद किया है। उन्होंने बताया कि अबॉर्शन के दौरान उनका क्या हाल हो गया था।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अबॉर्शन कराने पर बयां किया दर्द। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में बहुत कम ऐसी अदाकारा हैं, जो अपनी जिंदगी से जुड़े खास पन्नों को भी खोलकर दुनिया के सामने रखती हैं और बेबाकी से दुनिया का सामना करती हैं। इनमें एक नाम कुब्रा सैत (Kubbra Sait) का भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्रेड गेम्स से पॉपुलर हुईं कुब्रा सैत अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। 41 साल की अदाकारा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल और लेखिका भी हैं। उन्होंने साल 2022 में अपनी एक किताब ओपन बुक: नॉट अ क्वाइट मेमोइर (Open Book: Not Quite a Memoir) लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे।

    खुद को कमजोर समझने लगी थीं कुब्रा

    इसी किताब में कुब्रा सैत ने बताया था कि साल 2013 में वह वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं जिसके बाद उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा था। अब एक बार फिर उन्होंने अपने अबॉर्शन पर बात की है। उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब मैंने गर्भपात करवाया तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी। मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत कमजोर थी। मुझमें यह कहने की हिम्मत या ताकत नहीं थी कि अगर मैं यह नहीं करूंगी तो मुझे इसके साथ रहना होगा।"

    Kubbra Sait

    Photo Credit - Instagram

    अबॉर्शन कराने गईं अकेले

    कुब्रा सैत ने आगे कहा, "मैं उस समय बहुत कमजोर और खोखली महसूस कर रही थी। मुझे लगा कि मैं इसके लायक ही नहीं हूं लेकिन बहुत बाद में जो चीज सामने आई, वह थी ताकत कि आपने अपने लिए एक निर्णय लिया और अपने विचारों पर अड़ी रहीं। आपने रूढ़िवादी पैटर्न को तोड़ा, आपने सामाजिक मानदंडों को तोड़ा और किसी को इसके बारे में पता नहीं चला। मैंने खुद ही गर्भपात करवाया। मैंने किसी को नहीं बताया।"

    यह भी पढ़ें- 'मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं...', रणवीर इलाहाबादिया के बाद Ashish Chanchlani ने फैंस से मांगा सपोर्ट

    अबॉर्शन के बाद फ्रेंड को दी थी जानकारी

    अबॉर्शन कराने के बाद देवा एक्ट्रेस ने कुछ हफ्तों के बाद इस बारे में अपनी एक फीमेल फ्रेंड को बताया था। जब वह उनसे शिकायत कर रही थी कि वह उन पर ध्यान नहीं दे रही हैं, तब कुब्रा ने अपनी दोस्त को बताया था, "किसने गर्भपात करवाया? आपने?' और तभी यह बात उसे और मुझे भी समझ में आई और तभी मैं रोने लगी क्योंकि मुझे लगा, 'मैंने यह किसी को नहीं बताया'। कोई नहीं जानता कि मैं किससे गुजरी हूं।"

    Kubbra Sait Movie

    Photo Credit - Instagram

    कुब्रा को सता रहा था डर

    कुब्रा सैत ने बताया कि अबॉर्शन कराने से पहले उन्हें डर लग रहा था क्योंकि वह इस बारे में किसी को कुछ नहीं बता रही थीं। उस दौर को याद करते हुए देवा एक्ट्रेस ने कहा, "क्या होगा अगर मैं मर गई? और आप यह फैसला अकेले ले रहे हैं। कोई नहीं जानता और किसी को परवाह नहीं है। यह आपकी जिंदगी का कोई छोटा फैसला नहीं है। आप नहीं जानते कि यह आपकी जिंदगी पर क्या असर डालेगा?"

    यह भी पढ़ें- एटली की फिल्म से Salman Khan को इस साउथ एक्टर ने किया रिप्लेस, तीन हीरोइनों के साथ करेगा काम!