Kunickaa Sadanand ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर की ऐसी टिप्पणी की सुनकर हर किसी को आएगा गुस्सा, लिखा - 'मुझे पता था'
कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में छाई हुई हैं। उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में दुष्कर्म नहीं होता महिलाएं डायरेक्टर्स को हिंट देती हैं। कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी उनके बयानों की आलोचना की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। कुनिका सदानंद इस समय बिग बॉस 19 में छाई हुई हैं। फराना के साथ उनकी लड़ाई, शो में उनके बेटे अयान का आना, शो पर उनका इमोशनल होना ये बस बातें उनके जीत का एक प्रबल दावेदार बना रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कुनिका का क्लिप
अब उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके बयानों ने कई लोगों को परेशान कर दिया है। वायरल क्लिप में कुनिका कह रही हैं कि बॉलीवुड में दुष्कर्म आदि नहीं होता जबकि महिलाएं डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर को हिंट देती हैं। कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी अपने पिता के साथ उनके पूर्व संबंध को लेकर अभिनेत्री की आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: Kunickaa Sadanand के सपोर्ट में उतरी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- 'वह युवा पीढ़ी के खिलाफ लड़ रहीं
कुनिका ने कहा,'हमारी इंडस्ट्री में ना मैं ऐसा मानती हूं कि दुष्कर्म नहीं होता है। कहीं ना कहीं लड़की की तरफ से भी एक इशारा होता है। अब जैसे मैं आपके पास आई काम के लिए, हाय सर, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं कोई अच्छा रोल होगा तो...ये हो गया एक?'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने उदाहरण के साथ समझाया
कुनिका ने फिर यही बात एक ऐसे लहजे में दोहराई जो काफी लुभाने वाली लग रही थी। उन्होंने कहा, "अगर तुम ठीक से पेश आओ... और वो ऐसे-ऐसे नैन नक्श करके बोलती हैं..." जब होस्ट ने कहा कि उन्होंने अभिनेत्रियों को निर्देशकों के कॉलर ठीक करते देखा है, तो कुनिका ने कहा कि अगर वे किसी निर्देशक के परफ्यूम की तारीफ करेंगी, तो वह उन्हें पास आकर उसे सूंघने के लिए कहेंगे ही।
उन्होंने कहा कि जो लोग इस मामले में स्ट्रेटफॉर्वर्ड रहते हैं उनके साथ कभी ऐसा नहीं होता। बॉस मुझे किसी भी कीमत पर काम नहीं बनाना है। ये क्लिप अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग कुनिका के इस स्टेटमेंट से काफी नाराज हैं।
कुमार सानू के बेटे ने लगाई फटकार
कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी इस पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा,'पूरी जिंदगी खुद ऐसा किया। शादीशुदा मर्दों के साथ और जिस किसी के भी साथ वह हाथ लगा सकती थीं। मुंह खोलना नहीं है ज्यादा। बहुत धोतिया खुल जाएंगी फिर।' बता दें कि कुनिका सदानंद सिंगर कुमार शानू के साथ छह साल लंबे रिश्ते में थीं, जबकि वह शादीशुदा थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।