Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mammootty के लिए सबरीमाला मंदिर में पूजा करना Mohanlal को पड़ा भारी, इस वजह से खड़ा हो गया विवाद

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 09:41 PM (IST)

    साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म एल 2- एम्पुरान (L2 Empuraan) के प्रमोशन में लगे हुए हैं। लेकिन इस मूवी की रिलीज से पहले वह विवादों में आ गए हैं। जिसकी वजह उनके दोस्त और साउथ के वेटरन एक्टर ममूटी के लिए सबरीमाला मंदिर में पूजा करना है आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    मोहनलाल और ममूटी का विवाद (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मोहनलाल (Mohanlal) और ममूटी (Mammootty) का नाम शामिल होता है। फिलहाल इन दोनों को लेकर एक बड़ा विवाद गरमा गया है, जिसकी वजह मोहनलाल का अपने जिगरी दोस्त ममूटी के लिए केरल के सबरीमाला मंदिर में पूजा करना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय में ममूटी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है, उसकी सलामती के लिए एल2- एम्पुरान (L2 Empuraan) एक्टर ने ये पूजा रखी। अब इसको लेकर कंट्रोवर्सी हो गई है और धर्म आलोचक मोहनलाल को खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं। 

    क्यों छिड़ा विवाद?

    खबरों के मुताबिक मोहनलाल ने 18 मार्च को सबरीमाला मंदिर में ममूटी की अच्छी सेहत के लिए पूजा रखी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में उषा पूजा के दौरान पुजारी को एक नोट दिया, जिस पर ममूटी का जन्म नाम मोहम्मद कुट्टी और जन्म नक्षत्र विशाखम लिखा था। इसकी रसीद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और इसके बाद से ये पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Mohanlal की फिल्म L2 Empuraan में शाह रुख खान ने किया था कैमियो, पृथ्वीराज ने करवाया डिलीट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मुस्लिम धर्म के आलोचक ममूटी और मोहनलाल की आलोचना कर रहे हैं और इस पूजा को इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ममूटी जन्म से मुस्लिम हैं और उनके लिए हिंदू मान्यता वाले मंदिर में पूजा-अर्जना करना या करवाना इस्लाम धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इसको लेकर अब दोनों सुपरस्टार्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए चेन्नई में एक खास कार्यक्रम में मोहनलाल ने कहा है- मेरी इस पूजा का मकसद सिर्फ ममूटी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए था, इसमें कोई और एंगल नहीं था और ये पूरी तरह से व्यक्तिगत था। क्योंकि वह मेरे दोस्त से ज्यादा अच्छे भाई की तरह हैं। 

    इस मूवी में नजर आएंगे मोहनलाल

    इस विवाद के अलावा गौर किया जाए मोहनलाल के वर्कफ्रंट की तरफ तो उनकी मलयालम एक्शन थ्रिलर एल2- एम्पुरान 27 मार्च यानी कल से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज (L2 Empuraan Release Date) के लिए तैयार है। उनके अलावा इस मूवी में सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वॉरियर और टोविनो थॉमिस जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मालूम हो कि एल2-एम्पुरान 2019 में आई फिल्म लूसिफर का सीक्वल है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 

    ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection: रिलीज से पहले सिकंदर को इस साउथ फिल्म ने दी टक्कर, एडवांस बुकिंग में कर डाली धुंआधार कमाई