जब कैमरे के सामने हीरो ने छुए Madhoo Shah के होंठ, सेट पर हॉरिबल किसिंग सीन को किया याद
बॉलीवुड एक्ट्रेस मधु शाह (Madhoo Shah) ने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है लेकिन इंटीमेट सीन्स के हमेशा खिलाफ रही हैं। मगर एक बार उन्हें प ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 दशक की खूबसूरत अदाकारा मधु शाह (Madhoo Shah) नो-किसिंग पॉलिसी में यकीन रखती हैं। उन्होंने जितनी भी फिल्में कीं, यह श्योरिटी रखी कि उसमें कोई किसिंग सीन न हो। यहां तक कि उन्होंने सिर्फ इंटीमेट सीन्स न करने के लिए कई फिल्मों को ठुकरा भी दिया।
मगर एक बार मधु शाह को बड़े पर्दे पर किसिंग सीन फिल्माना पड़ा जिसे वह हॉरिबल मानती हैं। उन्होंने बताया कि भले ही यह आज के किसिंग सीन जैसा नहीं था, लेकिन जब उन्होंने ऑन-स्क्रीन सीन के लिए इसकी शूटिंग की तो उन्हें कैसा अनुभव हुआ।
किसिंग सीन पर बोलीं मधु शाह
न्यूज 18 के साथ बातचीत में मधु शाह ने उस पल को याद करते हुए कहा, "यह उस तरह का किस नहीं था जैसा हम आजकल फिल्मों में देखते हैं। यह होंठों पर हल्का सा किस जैसा था लेकिन इससे मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे शूटिंग शुरू करने से पहले यह नहीं बताया गया था कि मुझे किस करना है। जब मुझे बताया गया, तो वे मुझे एक तरफ ले गए और हमने बातचीत की। उन्होंने मुझे समझाया कि यह क्यों जरूी था और इसलिए मैंने ऐसा किया। मगर यह सबसे भयानक और अविश्वसनीय चीज थी जो मुझे करनी पड़ी।"
यह भी पढ़ें- Madhoo Shah की छोटी बेटी खूबसूरती में माशाल्लाह, एक्टिंग से कोसों दूर 22 साल की उम्र में ऐसे कमा रहीं पैसा
दुनियादारी से अनजान थीं मधु शाह
मधु शाह ने आगे बताया, "किस का कोई उद्देश्य भी पूरा नहीं हुआ। मैंने निर्देशक से इस सीन को फिल्म में शामिल न करने के लिए बात भी नहीं की। मैंने इसे जाने दिया। सिर्फ उम्र के लिहाज से नहीं बल्कि मैं इसके लिए हर तरह से बहुत छोटी थी। आज 22 और 24 साल के नौजवान बहुत चतुर और खुले विचारों वाले हैं। 22 साल की उम्र में मैं बहुत भोली थी।"
Photo Credit - Instagram
मधु शाह ने याद किया कि कैसे दीपा मेहता की फायर मूवी में लेस्बियन का किरदार निभाने वालीं शबाना आजमी और नंदिता दास ने किसिंग सीन फिल्माया था। उन्होंने कहा कि वह उस वक्त यह सब करने में सक्षम नहीं थीं। उन्होंने कहा कि वह भी शबाना आजमी की तरह अपना बैरियर तोड़कर चैलेंजिंग रोल्स करना चाहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।