Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Wives से स्टार वाइफ के अनसुने राज खोलेंगे मधुर भंडारकर, ये सितारे होंगे फिल्म का हिस्सा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:59 PM (IST)

    मधुर भंडारकर तीन साल बाद एक और दमदार कहानी के साथ लौट रहे हैं। इस बार वह फिल्मी गलियारों से जुड़ी कहानी लेकर आएंगे। वह स्टार वाइफ की बिहांइड द लाइमलाइट स्टोरी पर्दे पर दिखाएंगे। इस फिल्म में कई टैलेंटेड स्टार्स नजर आने वाले हैं। जानिए द वाइव्स मूवी के बारे में।

    Hero Image
    द वाइव्स को लेकर बोले मधुर भंडारकर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी रियलिस्टिक और बेबाक फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) एक बार फिर दर्शकों को बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के एक अनछुए पहलू से रूबरू कराने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम 'द वाइव्स' (The Wives) है, जिसमें वह बॉलीवुड सितारों की पत्नियों की जिंदगी से जुड़े अंदर के राज को उजागर करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुर भंडारकर अपनी फिल्मों में अक्सर समाज के विभिन्न वर्गों और उनके जीवनशैली को करीब से दिखाते रहे हैं, चाहे वह 'चांदनी बार' में बार गर्ल्स का जीवन हो, 'फैशन' में मॉडलिंग की दुनिया हो, या 'पेज 3' में हाई सोसायटी का सच। अब वह 'द वाइव्स' के साथ बॉलीवुड के सबसे शक्तिशाली लेकिन पर्दे के पीछे रहने वाले चेहरों स्टार वाइव्स पर फोकस करेंगे।

    स्टार वाइफ के अनसुने राज बताएंगे मधुर

    यह फिल्म ग्लैमर और पर्सनल लाइफ के बीच के संतुलन, चुनौतियों और अनकहे बलिदानों की एक झलक पेश करेगी। मधुर पीजे मोशन पिक्चर्स के प्रणव जैन के साथ 'द वाइव्स' का निर्माण कर रहे हैं। दोनों 'इंडिया लॉकडाउन' के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है। मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म 'द वाइव्स' को लेकर कहा, "द वाइव्स के साथ मैं उन महिलाओं के रहस्यों, संघर्षों और ताकत को दिखाना चाहता हूं जो सुर्खियों में रहती हैं, फिर भी उनकी कहानियां अक्सर अनसुनी रह जाती हैं।"

    यह भी पढ़ें- डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने Priyanka Chopra से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर तेज हुई 'फैशन 2' की चर्चा

    View this post on Instagram

    A post shared by Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar)

    वहीं, प्रोड्यूसर प्रणव जैन ने 'द वाइव्स' मूवी के बारे में कहा, "पीजे मोशन पिक्चर्स में हम ऐसी कहानियों को आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं जो बातचीत को बढ़ावा दें और समाज को आईना दिखाएं। मधुर सर के साथ दोबारा काम करना एक सम्मान की बात है। उनमें उन कच्ची, असहज सच्चाइयों को सामने लाने की बेजोड़ क्षमता है जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। 'द वाइव्स' उस विरासत में एक साहसिक योगदान होगा।"

    फिल्म की स्टार कास्ट

    मधुर भंडारकर की फिल्म में सोनाली कुलकर्णी, मौनी रॉय, रेजिना कैसांद्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेवा, अर्जन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। निर्देशक ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- दुनिया के सामने आएगा बॉलीवुड वाइफ्स का हर एक स्कैंडल? नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ने की ये बड़ी अनाउंसमेंट