Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit ने अमेरिका की जिंदगी को बताया था बेहतर, फिर क्यों भारत लौटीं 'धक-धक गर्ल'? ये थी वजह

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 06:21 PM (IST)

    Madhuri Dixit On Returning To India: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल एक वक्त पर बॉलीवुड में बोलबाला था। हालांकि उन्होंने अपने करियर के पीक पर डॉ. नेने से शादी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    माधुरी दीक्षित ने बताई भारत लौटने की वजह

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक थीं। लेकिन अपने करियर के पीक पर, उन्होंने डॉ. श्रीराम नेने से शादी की और US चली गईं। 10 साल बाद उन्होंने इंडिया लौटने का फैसला किया। भारत आने के बाद उन्होंने बताया कि अब तक उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में थी जिंदगी बेहतर और शांत

    हाल ही में एक पॉडकास्ट में माधुरी ने बताया कि US में अपने परिवार के साथ उनकी जिंदगी कितनी शांतिपूर्ण और शानदार थी। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपने बच्चों को अपने इतने करीब पाकर बहुत अच्छा लगा। इंडिया लौटने के पीछे की वजह बताते हुए, उन्होंने कहा, 'बहुत कुछ हुआ। मेरे माता-पिता मेरे साथ रह रहे थे, मेरे सभी भाई-बहन US में हैं। राम का परिवार भी वहीं है। मेरे माता-पिता बूढ़े हो रहे थे और वे इंडिया वापस आना चाहते थे। मेरी पूरी जिंदगी और करियर में वे मेरे साथ थे और मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी।

    madhuri (2)

    उन्होंने आगे कहा, 'दूसरी बात, मेरा काम यहीं था। मैं इंडिया आती थी, अपना काम करती थी और फिर US वापस चली जाती थी। दूरी की वजह से यह बहुत मुश्किल हो रहा था। राम को यह भी लगता था कि उनके पास आने वाले ज्यादातर मरीज बहुत बुरी हालत में होते हैं। वह उनकी प्रॉब्लम को जल्दी पकड़ना चाहते थे। इसलिए वह लोगों को हेल्दी बनाने, उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए एक सिस्टम बनाना चाहते थे। हम दोनों ने सोचा कि शायद यह एक बुलावा था, क्योंकि सब कुछ ठीक हो रहा था'। उन्होंने यह कहकर बात खत्म की कि उनके पति और वह दोनों का मानना था कि इंडिया वापस आना सबसे अच्छा फैसला होगा और इसलिए उन्होंने ऐसा किया।

    madhuri (4)

    26 साल पहले दोनों ने की शादी

    माधुरी दीक्षित की शादी 1999 से डॉ. श्रीराम नेने से हुई है, US से वापस आने के बाद, उनके पति एक YouTuber बन गए। उनके दो बेटे हैं, एरिन नेने और रायन नेने।

    यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit ने किया धर्मेंद्र को किया याद, ही-मैन को लेकर बोलीं- 'उनके जैसा कोई और नहीं'