Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit इस एक्टर के लिए रहीं अनलकी, जनता को जोड़ी को बता दिया था 'मनहूस'?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:33 AM (IST)

    माधुरी दीक्षित ने सलमान खान से लेकर विनोद खन्ना संजय दत्त और शाह रुख खान सहित कई एक्टर्स के साथ काम किया। सभी के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी। हालांकि बॉलीवुड का एक स्टार ऐसा था जिनके लिए माधुरी दीक्षित अनलकी रहीं क्योंकि हैट्रिक के बाद भी ये जोड़ी एक भी हिट नहीं दे पाई।

    Hero Image
    इस एक्टर के लिए अनलकी रहीं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई जोड़ी फिल्मी पर्दे पर पहली बार आती है, तो दर्शकों में उसे लेकर एक अलग ही तरह का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। खासतौर पर जब बात धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की हो। माधुरी दीक्षित की स्माइल से लेकर उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग हर चीज के फैंस दीवाने हैं। शाह रुख खान संग जहां उनकी जोड़ी ने 'दिल तो पागल है' में धमाल मचाया, तो वहीं राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में निशा बनकर सलमान खान संग उनका रोमांस दर्शकों के दिलों में बस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 और 90 के दशक में शायद ही कोई एक्टर ऐसा होगा, जिसके साथ माधुरी ने काम नहीं किया होगा। एक तरफ जहां एक्ट्रेस शाह रुख-सलमान, संजय-अनिल जैसे सितारों के लिए बेहद लकी रहीं, तो वहीं एक एक्टर ऐसा था, जिसके साथ वह एक भी हिट फिल्म नहीं दे सकीं और लोगों ने उन्हें सुपरस्टार के लिए अनलकी बताना शुरू कर दिया। कौन है वह एक्टर चलिए जानते हैं:

    इस सुपरस्टार्स के साथ तीनों ही फिल्में हुईं फ्लॉप

    माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में 90 के दशक से ही हिट मशीन माना जाता है। वह उस दौर में निर्देशकों की फेवरेट थी। खलनायक से लेकर लाडला, मोहरा, तेजाब और राम लखन जैसी फिल्मों से सुपरहिट की झड़ी लगाने वाली माधुरी की जोड़ी जिस एक्टर के साथ पर्दे पर फ्लॉप रही, वह कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हैं।

    यह भी पढ़ें- इस फिल्म में Madhuri dixit को सलमान खान से ज्यादा मिली थी फीस! बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी मूवी

    न्यूज 18 की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने साथ में 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'साहिबान', 1995 में रिलीज 'याराना' और 1996 में फिल्म 'प्रेम ग्रन्थ' में काम किया, लेकिन तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जिसे देखकर फैंस ने माधुरी दीक्षित को ऋषि कपूर के लिए अनलकी ही नहीं बताया, बल्कि दोनों की जोड़ी को भी मनहूस का टैग दे दिया।

    ऋषि कपूर ने माधुरी दीक्षित से मांगी थी माफी?

    बॉक्स ऑफिस पर न तो माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर की साथ में कोई फिल्म चली और न ही उनकी मूवी के गाने कुछ कमाल कर पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर ने एक बार तो ट्वीट करके माधुरी दीक्षित से इस बात के लिए माफी भी मांगी थी कि वह उनके साथ एक भी सफल फिल्म नहीं दे सके।

    ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्में भले ही एक साथ हिट हुई हों या नहीं हुई हो, लेकिन दोनों ही आज सिनेमा के वह सुपरस्टार्स बन चुके हैं, जिन्हें न सिर्फ 80 और 90 के दशक के फैंस का प्यार मिला, बल्कि Gen-Z भी उन्हें काफी पसंद करती है।

    यह भी पढ़ें- Tezaab के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं Madhuri Dixit, एक्ट्रेस की हरकतों से खफा था फिल्ममेकर