Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा की दुनिया में होगी एक और धमाकेदार एंट्री, Mahesh Babu की भांजी के आगे हर कोई लगा फीका!

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 06:30 PM (IST)

    तेलगु एक्टर और पेन इंडिया स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है। अब लीजिए महेश बाबू की फैमिली से ही एक और नए स्टार का जन्म होने जा रहा है। जी हां, जल्द ही महेश बाबू की भांजी आपको फिल्मों में दिखेगी।

    Hero Image

    महेश बाबू की भांजी जल्द करेंगी डेब्यू

    एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. साउथ इंड्स्ट्री में सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट अगर देखी जाए तो इसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम सबसे ऊपर ही आता है। तेलगू एक्टर महेश बाबू पैन इंडिया स्टार बन गए हैं और उनके स्टारडम की पूरी दुनिया दीवानी है। अब लीजिए महेश बाबू की फैमिली से ही एक और नए स्टार का जन्म होने जा रहा है। जी हां, जल्द ही महेश बाबू की भांजी आपको फिल्मों में दिखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में महेश बाबू की बहन मंजुला घट्टामनेनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी जान्वी स्वरूप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जान्वी अलग-अलग आउटफिट्स पहने नजर आ रही हैं। ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न हो, हर आउटफिट में जान्वी स्वरूप बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 

     

    यह भी पढ़ें- क्या से क्या हो गई इस सिंगर की हालत, Made in India और 'कजरा रे' गाकर मिला था स्टारडम!

    दरअसल मंजुला ने अपनी बेटी जान्वी की ये तस्वीरें उनके जन्मदिन के खास मौके पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। मंजुला ने इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि, उनकी बेटी अब बड़ी हो गई है और बहुत जल्द ही उनकी बेटी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है।

    jan

    इन तस्वीरों के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही वो जान्वी को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। हालांकि जान्वी किस फिल्म से डेब्यू करेंगी और उनकी पहली फिल्म कौन सी होगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन हां महेश बाबू के फैंस अब उनके परिवार के एक और नए टैलेंट को देखने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि इससे पहले महेश बाबू की भतीजी भारती के एक्टिंग डेब्यू की चर्चा तेज थी।

     

    टॉलीवुड सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर तेजा जल्द ही भारती घट्टामनेनी को लॉन्च कर सकते हैं, जो दिवंगत एक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू की बेटी और महेश बाबू की भतीजी हैं। अब भारती के बाद जाहन्वी का नाम भी सामने आ रहा है। देखना ये है कि आखिर कब इन दो नई एक्ट्रेसेस का लॉन्च सिनेमा में होता है।

    यह भी पढ़ें- कॉपी निकला Aashiqui का ये कल्ट सॉन्ग, 5 मिनट 7 सेकंड के लव एंथम की एक-एक लाइन है हूबहू!