मलयालम डायरेक्टर निसार का 65 साल की उम्र में निधन, इतनी फिल्मों का किया था निर्देशन
मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर निसार का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 1994 में सुदिनम से अपने करियर की शुरुआत की और दो दशकों में मलयालम और तमिल में 27 फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी आखिरी फिल्म 2018 में आई लाफिंग अपार्टमेंट नियर गिरिनगर थी। सिनेमा जगत में उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन पर कई कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा से दुखद खबर सामने आई है। छोटे बजट में बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायरेक्टर निसार का सोमवार को निधन हो गया। 65 साल की उम्र में उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। दिग्गज निर्देशक के अचानक दुनिया को छोड़कर चले जाने की जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने कितनी फइल्मों में काम किया था।
चंगनास्सेरी के पास थ्रीकोडिथानम में जन्मे निसार के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1994 की पॉपुलर फिल्म सुदिनम से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी। सिनेमा में कमद रखने के दो दशक के दौरान उन्होंने बतौर निर्देशक मलयालम और तमिल सिनेमा की कुल 27 फिल्मों में काम किया।
आखिरी बार इस फिल्म में किया था काम
दिग्गज डायरेक्टर निसार की आखिरी फिल्म की बात करें, तो उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई 'लाफिंग अपार्टमेंट नियर गिरिनगर' में काम किया था।
यह भी पढ़ें- Sridevi के डांस को देख मंत्रमुग्ध हो गए थे Shekhar Kapur, मिस्टर इंडिया के सेट पर हुआ था ऐसा किस्सा
सिनेमा जगत के मशहूर डायरेक्टर और कलाकारों ने उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर लोग उनके काम जल्द पूरा करने की क्षमता की तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि वह जल्दी से फिल्म का काम पूरा करने में माहिर थे। ज्यादातर प्रशंसक उनके जाने पर शोक जता रहे हैं। भले ही वह दुनिया को छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्में हमेशा लोगों के बीच मौजूद रहेंगी।
इन अभिनेताओं के साथ किया था काम
निसार के बारे में बता दें कि उन्होंने जगती श्रीकुमार जैसे बिजी सितारों के साथ भी एक से दो दिन के अंदर जरूरी भूमिका पूरी करने की उपलब्धि उनके नाम है। इसके अलावा, उनकी ज्यादातर फिल्मों के काम को सराहा जाता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।