Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    400 फिल्मों का रिकॉर्ड, 74 की उम्र में भी एक्टिव: ये साउथ हीरो अक्षय कुमार से भी हैं तेज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 24 May 2025 03:51 PM (IST)

    अक्सर कहा जाता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) फिल्मों को साइन करने और शूट के मामले में सबसे आगे हैं। मगर आज हम आपको साउथ के एक सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं जो मूवीज के मामले में खिलाड़ी कुमार से भी आगे हैं। आइए जानते हैं अभिनेता साल में कितने फिल्में कर लेते हैं। 

    Hero Image
    अक्षय कुमार का 'बाप' है ये मलयालम सिनेमा के हीरो (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार अपनी एक के बाद एक रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। जहां शूटिंग के बाद पोस्ट-प्रोडक्शन का काम सालों लेता है, और ज्यादातर एक्टर्स एक फिल्म की रिलीज का इंतजार करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन एक ऐसे भी सुपरस्टार हैं, जो एक प्रोजेक्ट खत्म होते ही दूसरे की तरफ बढ़ जाते हैं। इस अभिनेता ने एक साल में इतनी फिल्में कीं कि उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। आखिर कौन हैं ये सुपरस्टार, जिन्होंने मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है, आइए जानते हैं।

    मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार

    1971 में अनुभवंगल पालीचकल में छोटे से रोल के साथ इस सितारे ने अपने करियर का आगाज किया था। साल 1980 में मेला में उनकी पहली मुख्य भूमिका आई थी, और इसके बाद वह मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शुमार हो गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं लेजेंड्री अभिनेता ममूटी की, जिन्होंने 1982 में 24, 1983 में 36, 1984 में 34, और 1985 में 28 फिल्में की हैं। उनकी यह मेहनत उन्हें अक्षय कुमार, जो एक साल में 5-10 फिल्में करते हैं, से भी आगे ले गई। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- इतना महंगा टीवी शो कि सुनकर जाएंगे चौंक, 800 करोड़ में बनता था एक एपिसोड

    400 से ज्यादा फिल्मों का रिकॉर्ड

    73 साल की उम्र में भी ममूटी लीड रोल में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, और उनका जादू आज भी बरकरार है। उनकी 1983 की फिल्म आ रात्री मलयालम सिनेमा की पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में से एक थी। कूडेविडे और अडियोझुक्कल जैसी फिल्मों ने उनके अभिनय की गहराई को दिखाया है। ममूटी ने आईवी ससी और एमटी वासुदेवन नायर जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया है।

    Photo Credit- X

    राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित

    उन्होंने मथिलुकल, विधेयन, और पोंथन माडा जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते। 2000 में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर में उनकी भूमिका ने भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। ममूटी की 340 करोड़ की संपत्ति उनकी शानदार लाइफस्टाइल को दर्शाती है। उनके बेटे दुलकर सलमान भी एक मशहूर अभिनेता हैं, लेकिन उन्हें ममूटी जितनी फिल्में करने में 13 साल लगे। ममूटी की मेहनत और टैलेंट उन्हें भारतीय सिनेमा का सच्चा सुपरस्टार बनाता है।

    ये भी पढ़ें- जब बॉक्स ऑफिस पर चला था की प्रीति जिंटा की क्यूटनेस का जादू, 4 करोड़ के बजट में कर डाली थी जबरदस्त कमाई