Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंडला मर्डर्स' की 'रुक्मणि' के माता-पिता हैं सुपरस्टार्स, Sholay में पापा निभा चुके हैं ये यादगार किरदार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    मंडला मर्डर्स में रुक्मणी देवी के किरदार से सुर्खियां बटोर रही श्रिया पिलगांवकर भी एक स्टारकिड हैं और उनके माता पिता अपने जमाने में बड़े स्टार्स रहे हैं। उनके पिता शोले जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म में काम कर चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं मंडला मर्डर्स स्टार के पैरेंट्स।

    Hero Image
    मंडला मर्डर्स से छाई एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिर्जापुर, गिल्टी माइंड्स और द ब्रोकन न्यूज जैसी सीरीज में नजर आने वाली श्रिया पिलगांवकर इन दिनों मंडला मर्डर्स में अपने किरदार रुक्मणी देवी के रूप में छाई हुई हैं। इस सीरीज में उनके साथ वाणी कपूर, सुरवीन चावला, जमील खान, मनुऋषि चड्ढा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।                        

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रिया पिलगांवकर को अब तक कोई बड़ी लाइमलाइट नहीं मिली थी लेकिन मंडला मर्डर्स से वे सुर्खियों में छाई हुई हैं। दर्शक उन्हें रुक्मणी देवी के किरदार में खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं उनके पैरेंट्स भी इस सीरीज में उनके काम से खूब प्राउड फील कर रहे हैं। श्रिया की जर्नी को देखकर लगता है कि वे आउटसाइडर हैं लेकिन आपको बता दें उनके माता पिता फिल्म इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखते हैं और अपने जमाने के बड़े सटार्स रहे हैं।                  

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 'अगला बड़ा स्टार कौन...' , Mandala Murders एक्ट्रेस वाणी कपूर ने सुपरस्टार्स के स्टारडम पर कसा तंज?

    कौन हैं श्रिया के माता-पिता

    श्रिया पिलगावंकर के पैरेंट्स सेलेब्रिटी कपल हैं, उनके पिता सचिन पिलगांवकर और मां सुप्रिया पिलगांवकर मशहूर टीवी आर्टिस्ट हैं। जहां सुप्रिया ने कई टीवी शोज, फिल्मों और रियलिटी शो में नाम कमाया है तो वहीं सचिन को फिल्म नदिया के पार में उनकी परफॉर्मेंस कोई नहीं भूल सकता। आपको बता दें सचिन ने शोले में भी काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने अहमद का किरदार निभाया था। सचिन और सुप्रिया का मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sachin Pilgaonkar Official (@sachin.pilgaonkar)

    प्रिया ने तू तू मैं मैं टीवी सीरीयल से घर घर में अपनी पहचान बनाई थी जिसके बाद उन्होंने ससुराल गेंदा फूल, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और होम जैसे शो में भी काम किया। वहीं फिल्मों में वे आवारा पागल दीवाना, तुझे मेरी कसम, एतबार, सूरज पे मंगल भारी में नजर आई हैं। सचिन और श्रिया ने 1985 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। दोनों ने नच बलिए का सीजन 1 भी जीता। श्रिया का जन्म 1989 में हुआ और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फैन से की थी।

    यह भी पढ़ें- करीबियों के छल-कपट से निराश हुईं Shriya Pilgaonkar, कहा- 'अभी नहीं मिल रहे इतने अच्छे मौके'