Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे सलमान, शाहरुख, आमिर जैसा स्टारडम...' Manoj Bajpayee ने बताया अपना सबसे बड़ा डर, तीनों खान से की तुलना

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:15 PM (IST)

    दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी कई फिल्मों और सीरीज में काम करके अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं लेकिन मनोज का कहना है कि उन्हें लगता है कि सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान की जर्नी उनसे एकदम अलग रही है और उनके फैनबेस में एक बड़ा अंतर है।

    Hero Image
    मनोज बाजपेयी ने बताया अपना सबसे बड़ा डर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी ओटीटी रिलीज 'इंस्पेक्टर जेंडे' और थिएट्रिकल रिलीज़ जुगनुमा को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने कभी स्टारडम का पीछा नहीं किया और बताया कि नए फैंस के बीच उन्हें क्लस्ट्रोफोबिया क्यों महसूस होता है। उन्होंने यह भी बताया कि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को इसकी आदत क्यों है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान, शाहरुख और आमिर को क्या बोले मनोज

    मनोज बाजपेयी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें फैंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं पाने की आदत नहीं थी, जैसा कि आमतौर पर बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ देखने को मिलता है।

    मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में कहा, 'मैं काम करता रहा हूं, मैं कभी ऐसी स्थिति में नहीं आया जहां लोग मेरा पीछा कर रहे हों, या ऑटोग्राफ मांग रहे हों। मुझे दर्शकों से इस तरह की प्रतिक्रियाएं कभी नहीं मिलीं। 

       

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया            

    यह भी पढ़ें- OTT का रियल एंटरटेनमेंट किंग है ये एक्टर, कभी 50 रुपये उधार लेकर निकला था घर से, आज वसूलता है मोटी फीस

    उन्होंने कहा, 'जब मैं अब नए फैंस से घिरा होता हूं, तो मुझे घुटन महसूस होती है क्योंकि मुझे इसकी आदत नहीं है। देखिए, सलमान, सैफ, अजय, शाहरुख, आमिर—वे इसके आदी हैं। उन्हें 25, 26 साल की उम्र में स्टारडम मिला है, है ना? उन्हें तो यह भी नहीं पता कि बिना फैंस के कैसा लगता है। मुझे बिना फैंस के रहने की आदत है इसलिए मुझे यह बहुत ज़्यादा लगता है कि प्राइवेसी में दखल अंदाजी हो रही है'।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    जुगनुमा के बारे में

    80 के दशक की प्रष्ठभूमि पर बनी जुगनुमा, देव (बाजपेयी) की कहानी है, जो भारतीय हिमालय में बसे अपने विशाल फलों के बागों में रहस्यमय तरीके से जले हुए पेड़ों की खोज करता है। मेकर्स द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, तमाम कोशिशों के बावजूद और भी आग लग जाती है, जिससे उसे खुद को और अपने परिवार को असलियत में देखने का मौका मिलता है।

    बाजपेयी के अलावा, फिल्म में तिलोत्तमा शोम, दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, अवन पुकोट और हीरल सिद्धू भी लीड रोल में हैं। जुगनुमा 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Jugnuma Review: 'जुगनू जैसी नहीं जगमगाती', 'बागान' की कहानी में कहां चूक गई मनोज बाजपेयी की फिल्म?