Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल में बन पाई थी Meena Kumari की पाकीजा, पति कमाल अमरोही के वजह से अटक की थी फिल्म

    Updated: Mon, 19 May 2025 10:27 PM (IST)

    Meena Kumari हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंड एक्ट्रेस में से एक रहीं। उनके करियर की सबसे शानदार फिल्म पाकीजा (Pakeezah) थी जिसे बॉलीवुड की कल्ट मूवी माना जाता है। आज हम आपको पाकीजा की मेकिंग को लेकर दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं क्यों इसको बनने में 14 साल लग गए थे।

    Hero Image
    मीना कुमारी और राजकुमार पाकीजा (फोटो क्रेडिट- IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 का दशक हिंदी सिनेमा में शोले और जंजीर जैसी कई यादगार फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस दौर में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे अभिनेताओं ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं। लेकिन इन कलाकारों को लेडी सुपरस्टार मीना कुमारी (Meena Kumari) ने अपनी फिल्म पाकीजा के जरिए दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म में से एक पाकीजा (Pakeezah) में वेटरन एक्टर राजकुमार (Raajkumar) ने भी अहम भूमिका अदा की थी। लेकिन ये फिल्म मीना के लिए आज भी याद की जाती है। क्योंकि इसकी मेकिंग में पति कमाल अमरोही की वजह से 14 साल का लंबा वक्त लग गया था। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ था। 

    क्यों 14 साल में बनी पाकीजा?

    आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार पाकीजा की नींव साल 1958 में भी रख ली गई थी। इस मूवी में पहले मीना कुमारी के अपोजिट उनके पति कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) थे। ब्लैक एंड व्हाइट के जमाने में पाकीजा का आधा हाफ बनकर रेडी भी हो गया था।

    ये भी पढ़ें- पर्दे पर बने Meena Kumari के छोटे भाई, एक्टिंग ऐसी की धर्मेंद्र को पछाड़ जीता लिया था नेशनल अवार्ड

    लेकिन समय के साथ कलर प्रिंट आया और कमाल ने इसे दोबारा से शूट करने की योजना बनाई। लेकिन 1964 तक आते-आते मीना और कमाल का तलाक हो गया और पाकीजा आधे रस्ते में अटक गई। कमाल से अलग होने के बाद मीना कुमारी को नशे की लत लग गई और वह गंभीर हालत में रहने लगीं।

    वह आखिरी पल तक चाहती थीं कि कमाल ही पाकीजा को पूरा करें, लेकिन बाद में इस मूवी में एक्टर राजकुमार की एंट्री हुई और जैसे-तैसे मीना ने भी इस अधूरी फिल्म को पूरा करने का मन बनाया। इस तरह से 1972 में जाकर पाकीजा सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

    पाकीजा को मिली अपार सफलता

    यूं तो 1970 का दशक एक्शन और मारधाड़ से भरी फिल्मों के लिए ज्यादा मशहूर रहा है। लेकिन बॉबी और पाकीजा जैसे रोमांटिक थ्रिलर ने भी इस दशक में अपनी छाप छोड़ी। आलम ये रहा कि पाकीजा 1972 की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों की सूची में शुमार हुई।

    सिर्फ इतना ही नहीं 1972 की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली मूवीज की लिस्ट में भी पाकीजा का नाम दर्ज हुआ। राजकुमार के एक्टिंग करियर में भी इस फिल्म ने चार चांद लगाए थे।

    ये भी पढ़ें- Meena Kumari की मौत के बाद एक फैन ने चुकाया था हॉस्पिटल का पूरा बिल, परिवार के पास नहीं थे पैसे