Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब डाकू ने Meena Kumari से रखी थी अजीबोगरीब शर्त, चाकू से गुदवाकर लिया था ऑटोग्राफ

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    दिग्गज अभिनेत्री रहीं मीना कुमारी (Meena Kumari) से जुड़े किस्सों का जिक्र अक्सर होता रहता है। आज हम आपको उनसे संबंधित एक ऐसा रोचक ट्रिविया बताने जा रहे हैं जिसे जानकार आपको हैरानी होगी। बात उस दौर की है जब मीना से चंबल के डाकू ने चाकू से गुदवाकर ऑटोग्राफ लिया था।

    Hero Image
    बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मीना कुमारी हिंदी फिल्म जगत का वह नाम थी, जिनकी लाइफ किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं रही। एक कमाल की एक्ट्रेस के अलावा वह अपनी बेबाक खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। यही कारण था जो उनके चाहने वालों की तादाद काफी अधिक थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको मीना कुमारी (Meena Kumari) के एक डाकू फैन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने ट्रेजेडी क्वीन के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रखते हुए चाकू से हाथ पर एक्ट्रेस का ऑटोग्राफ लिया था। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था। 

    मीना कुमारी का सनकी डाकू फैन

    अभिनेत्री मीना कुमारी से जुड़े कई रोचक किस्से सिनेमा जगत में मौजूद हैं। लेकिन आज एक ऐसा किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल इस मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रहे विनोद मेहता ने अहम जानकारी साझा की थी। उनके मुताबिक फिल्म पाकीजा की आउटडोर शूटिंग के लिए मीना कुमार और कमाल अमरोही मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके से गुजरे रहे थे। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- करियर डूबा, प्रॉस्टिट्यूशन के दलदल में फंसी... किसी ट्रेजेडी से कम नहीं थी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी

    ये एरिया डाकूओं के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था। अचानक उसी रास्ते पर मीना कुमारी की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया और वहां सूबे की खतरनाक डकैट अमृतलाल अपने साथियों के साथ आ पहुंचा। उसने देखा गाड़ी में मीना कुमारी बैठी हैं, तो वह लूटपाट तो भूल गया और एक्ट्रेस सहित पूरी टीम को अपने कबीले में ले गया। वहां उसने सभी के लिए खाना बनाया। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लेकिन मामला तब संगीन हो गया, जब उस डाकू ने मीना कुमारी के सामने एक शर्त रखी दी। उसका कहना था कि आप अपना ऑटोग्राफ दे दें मुझे, लेकिन चाकू से मेरे हाथ पर नाम गोदकर, ये सुनकर मीना कुमारी शॉक हो गई हैं। लेकिन डकैट की जिद पूरा करने के लिए ट्रेजेडी क्वीन ने जैसे-तैसे उसे ऑटोग्राफ दिया। तो ये था मीना कुमारी के क्रेजी फैन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा। 

    मीना कुमारी की कल्ट मूवी पाकीजा

    फिल्म पाकीजा मीना कुमारी के एक्टिंग करियर की सबसे शानदार मूवीज मानी जाती है। हालांकि, अफसोस की बात ये है कि जिस मूवी को बनाने के लिए उन्होंने अपने जीवन के 16 साल दे दिए थे, उसकी रिलीज से पहले ही अभिनेत्री का निधन हो गया था। पाकीजा बतौर एक्ट्रेस मीना के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Meena Kumari: सिनेमा की सुपरस्टार जिसने संघर्ष में बिताया पूरा जीवन, बेहद कड़वाहट से भरा था वैवाहिक जीवन