Metro In Dino OTT Release : प्यार, इमोशन्स और कॉम्प्लीकेशन की कहानी लेकर ओटीटी पर आएगी फिल्म, मिली डेट
Metro in Dino OTT निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनों को सिनेमा में रिलीज हुए एक महीने से भी अधिक समय हो गया है। अब फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ये चर्चा तेज हो गई है कि मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी?

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार नजर आए। अब थिएट्रिकल रिलीज पूरा करने के बाद फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
थिएटर में भी फिल्म को मिला था प्यार
टी-सीरीज़ व अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह फिल्म प्यार और दिल टूटने की कई कहानियों को एक साथ लाती है, जिसकी पृष्ठभूमि मेट्रो सिटीज पर आधारित है। पावरफुल स्टार कास्ट के साथ, इस फिल्म ने सिनेमा प्रेमियों के दिलों में तेज़ी से जगह बनाई और अब ओटीटी के ज़रिए और भी व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद न्यू लेडी लव के प्यार की गिरफ्त में Aditya Roy Kapur? शेयर की फोटोज
क्या है फिल्म की कहानी?
आईएमडीबी ने इस फिल्म को एक ऐसी कहानी बताया है जो 'समकालीन परिवेश में खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानियों को दर्शाती है और प्यार के विभिन्न पहलुओं, रंगों और मनोदशाओं की पड़ताल करती है।' यह फिल्म एक महानगरीय शहर में आधुनिक शहरी जीवन की हलचल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित है और भावनात्मक दुविधाओं, व्यक्तिगत विकास से जूझते और सार्थक संबंधों की तलाश में लगे चार कपल्स की कहानी कहती है। इन सभी कहानियों में अकेलेपन, दूसरा मौका और आत्म-खोज के विषय शामिल हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट्रो...इन दिनों 29 अगस्त, 2025 तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू कर देगी। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। यह एक अनुमान है जो आमतौर पर निर्माताओं द्वारा किसी फिल्म के थिएटर रिलीज और उसके ओटीटी डेब्यू के बीच 45-60 दिनों के अंतराल के भीतर आती है। नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर इस फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं, और जल्द ही अपनी लाइब्रेरी में एक और पसंदीदा रोमांस फिल्म को शामिल करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।