Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro In Dino OTT Release : पता चल गई डेट...प्यार, इमोशन्स की कहानी अब ओटीटी पर आएगी नजर, कहां देखे मूवी?

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:23 PM (IST)

    डायरेक्टर अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो... इन दिनों 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अगर आपने इसे थिएटर्स में देखना मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं अब ये बहुत जल्द ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

    Hero Image
    मेट्रो इन दिनों किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग बासु की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता जैसे कलाकार नजर आए । यह फिल्म आज के तेजी से बदलते दौर में ह्यूमन इमोशन्स,रिलेशनशिप और शहरी जीवन की जटिलताओं को दर्शाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

    फिल्म की कहानी साल 2007 में आई लाइफ इन ए मेट्रो से ही ली गई है। ये मूवी एक तरीके से इसी का सीक्वल है जिसमें प्यार, हार्टब्रेक और आशा की कहानी दिखाई गई है। इसके अलावा प्रीतम का संगीत इस पूरी फिल्म की जान है। यंग ऑडियंस को ये और भी ज्यादा पसंद आई क्योंकि वो इससे आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज भी सामने आ गई है। खबर है कि यह फिल्म 29 अगस्त, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद न्यू लेडी लव के प्यार की गिरफ्त में Aditya Roy Kapur? शेयर की फोटोज

    क्या है मूवी की कहानी?

    फिल्म की कहानी चार मेट्रो सिटीज मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बैंग्लोर की कहानी कहती है। फिल्म में रिलेशनशिप के चैलेंज और उन रिश्तों को कैसे बनाए रखना है इसकी कहानी दिखाई गई है। अनुराग बासु ने मेट्रो...इन दिनों (Metro in Dino) के जरिए डिजिटल युग में प्‍यार के प्रति बदलते नजरिया और जरूरत से ज़्यादा जानकारी ने किस प्रकार रिश्‍तों को प्रभावित किया है? जैसे मुद्दों को संबोधित करने की कोशिश की है। इन कपल्स के सामने कई चुनौतियां आती हैं, जिससे इनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। फिर भी, क्या वे अपने रिश्ते को संभाल पाएंगे, या फिर बिखर जाएंगे यही है इस फिल्म की कहानी है।

    यह भी पढ़ें- 'ऐ दिल है मुश्किल' नहीं, Salman Khan की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बना था 'चन्ना मेरेया' गाना