Metro In Dino X Review: 'लाइफ इन अ मेट्रो' की तरह 'मेट्रो इन दिनों' हुई पास या फेल? दर्शकों ने सुना दिया फैसला
Metro In Dino X Review अनुराग बसु निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसे क्रिटिक्स की तरफ से तो खूब सराहा जा रहा है औ अच्छी रेटिंग भी मिली है लेकिन लाइफ इन अ मेट्रो की तरह यह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाई है या नहीं चलिए आपको मेट्रो इन दिनों का एक्स रिव्यू बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2007 में रिलीज हुई लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A Metro) को 18 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इसकी कहानी और गानों का क्रेज है। एक कॉम्प्लीकेटेड रिलेशनशिप में प्यार और एहसास की कहानी दिखाने वाली फिल्म एक बार फिर सीक्वल के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
मेट्रो इन दिनों 18 साल पहले आई लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल है। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। उन्होंने सीक्वल में भी वही जादू किया है जो उन्होंने पहली फिल्म में किया था। कॉम्प्लीकेटेड रिलेशनशिप, प्यार के अलग-अलग अस्पेक्ट्स और मूड को दिखाने वाली मेट्रो इन दिनों को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। हालांकि, दर्शक ने क्या फैसला सुनाया है, चलिए आपको बताते हैं।
चेहरे पर स्माइल देती है मेट्रो इन दिनों
एक यूजर ने कहा, "मेट्रो इन दिनों मन को प्रसन्न करने वाली फिल्म है। रेटिंग 4। म्यूजिक के साथ फिल्म स्कोर्स, सुपरकास्ट के साथ एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी, इमोशनली फिल्म अट्रैक्ट करती है। लोगों का अलग-अलग लाइफस्टाइल, कुछ फन मोमेंट्स, बैकग्राउंड वर्क, कुल मिलाकर सब कुछ आपको खुशी और स्माइल देगा।"
यह भी पढ़ें- Metro In Dino Review: जादू की झप्पी की तरह है मेट्रो...इन दिनों कहानी, सपने और प्यार के बीच जंग है मुश्किल
Photo Credit - X
अनुराग बसु ने फिल्म के साथ किया न्याय
एक यूजर ने मेट्रो इन दिनों को साढ़े तीन रेटिंग देते हुए लिखा, "अनुराग बसु लाइफ इन ए मेट्रो के स्प्रीचुअल सीक्वल के साथ लौटे हैं और एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह कॉम्प्लीकेटेड सिटी स्टोरीज में ह्यूमन इमोशंस को पिरोने में माहिर हैं।" यूजर ने फिल्म की कहानी को शानदार बताया। साथ ही सभी सितारों की परफॉर्मेंस, लेखन-निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी की तारीफ की है।
Metro… In Dino – Review
⭐️⭐️⭐️½ | Heartwarming & Honest
Anurag Basu returns with a spiritual sequel to Life in a… Metro, and once again proves he’s a master of weaving human emotions into complex urban narratives.
What Works:
The film beautifully balances four… pic.twitter.com/K7986vQU6J
— Awnish Sharma (@sharma__awnish) July 4, 2025
फिल्म देख इंप्रेस हुआ यूजर
एक यूजर ने लिखा, "आज मैंने ब्लॉकबस्टर मूवी मेट्रो इन दिनों देखी। क्या शानदार फिल्म है। इतनी अच्छी मूवी देने के लिए सारा, अनुपम, आदित्य, नीना, पंकज, कोंकोणा, अली फजल और फातिमा को धन्यवाद।" यूजर ने फिल्म को पांच में से पांच रेटिंग दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।