Move to Jagran APP

Shweta Tripathi: 'काम से बनाई पहचान,' रियल लाइफ में भी दबंग हैं मिर्जापुर की 'गोलू पंडित'

वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) में गोलू पंडित का दमदार किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) को भला कौन नहीं जानता। हाल में जागरण संग बातचीत में श्वेता ने अपने आप को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि किस तरह से वह काम से दावेदारी देना पसंद करती हैं। इसके अलावा उन्होंने कमर्शियल सिनेमा में एंट्री की वजह भी बताई है।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 08 Sep 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
वेब सीरीज मिर्जापुर 3 एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Photo Credit-Facebook)
 दीपेश पांडेय, मुंबई डेस्क। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) शर्मा को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से बड़ी पहचान मिली है। इसकी तीसरी सीरीज (Mirzapur 3) के बाद श्वेता की वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ का दूसरा सीजन भी कतार में है। धीरे-धीरे आगे बढ़ रही श्वेता ने तय किया है कि अभिनय के सफर में नैतिक बातों के आधार पर उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। इस मामले पर एक्ट्रेस ने अब खुलकर बात की है।

कमर्शियल सिनेमा में किया रूख

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के बाद पिछले साल प्रदर्शित फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ से श्वेता को कमर्शियल सिनेमा के भी दरवाजे खुलने की उम्मीदें थीं। वह कहती हैं, ‘कामर्शियल तौर पर मेरे लिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ‘मिर्जापुर’ ही है। लोकप्रियता के मामले में किसी भी प्रोजेक्ट का उसको पीछे कर पाना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर में 'मुन्ना भैया' की वापसी, नए प्रोमो में दिखा गजब का भौकाल

मैंने ‘कंजूस मक्खीचूस’ फिल्म इसलिए की थी क्योंकि उस समय मेरे पास गंभीर और भावनात्मक तौर पर भारी भूमिकाओं वाले काम बहुत ज्यादा आ रहे थे। वह एक पूरी कामर्शियल मसाला फिल्म थी। ‘मिर्जापुर’ की गोलू की एक विशेषता है कि चाहे उसे कितना भी डर लगे, कितना भी जोखिम हो, वह एक बार आगे बढ़ने की कोशिश जरूर करेगी। वो ऐसी लड़की है, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छा परफार्म करती है। वह बहुत बहादुर है। उसकी यह बातें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।’

जोखिम से नहीं खबरातीं श्वेता

काम के मामले में भी कहां जोखिम दिखने पर भी निडरता से आगे बढ़ीं? इस प्रश्न पर श्वेता बताती हैं, ‘वो जोखिम दूसरों को मेरे साथ फिल्में बनाने में लगता था, मुझे नहीं। फिल्म ‘गान केश’ करना मेरे लिए स्वाभाविक निर्णय था कि एक लड़की की इतनी प्यारी कहानी है, जिसे एलोपेसिया (गंजेपन की समस्या) है।

हां, मेरे आस-पास दूसरे लोगों को लगा कि यह तो बड़ा जोखिम भरा किरदार है। मुझे तो आउट आफ द बाक्स चीजें करना पसंद है। ‘कार्गो’ भी ऐसी ही अलग किस्म की फिल्म रही। मुझे तो जहां जोखिम दिखता है, मैं उसी दिशा में जाती हूं।’

काम से साबित की दावेदारी

‘मिर्जापुर’ शो में श्वेता अपने किरदार गोलू के तौर पर गद्दी के लिए दावेदारी ठोंक रही हैं, इंडस्ट्री में अपनी दावेदारी को लेकर श्वेता कहती हैं, ‘हर इंसान के लिए स्वयं को यह कहानी बतानी जरूरी है कि आप और बेहतर के हकदार हैं। जिंदगी में मेहनत करना बहुत जरूरी है।

नवाज भाई (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ने बोला था कि मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है। प्रतिभा को कोई दबा नहीं सकता है, आज नहीं तो कल अपना नंबर जरूर आएगा। मैं किसी निर्माता-निर्देशक से फोन या मैसेज भेजकर काम नहीं मांगती। मैं अपने काम से ही बेहतर काम के लिए दावेदारी प्रस्तुत करती हूं।’

बदलाव लाएंगे हम

श्वेता काम के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को लेकर भी सजग हैं। उनका कहना है, ‘कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनको लेकर मैं पूरी तरह स्पष्ट हूं कि वो कभी नहीं करनी हैं। मैं अपनी भूमिकाओं की जिम्मेदारियां समझती हूं कि उनसे समाज में क्या संदेश जाएगा।

बदलाव लाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि स्वयं में बदलाव लाएं। अभिनय करने के अलावा समाज को लेकर भी मैं अपनी जिम्मेदारियां समझती हूं। जैसे गोरेपन की क्रीम का विज्ञापन न कभी किया है, न ही कभी करूंगी। यहां तक की करियर के शुरुआत में भी जब मुझे पैसों और काम की बहुत जरूरत थी, तब भी यह नहीं किया।’

ये भी पढ़ें- कब तक आएगा मिर्जापुर 4? डायरेक्टर ने दिया अपडेट, Mirzapur 3 को मिले रिस्पांस पर बोले- लोग इमोशनली कनेक्ट कर चुके हैं