Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी की मीना कुमारी कही जाती है ये फेमस एक्ट्रेस, ट्रैजिक किरदारों से दर्शकों की आंखें  कर देती हैं नम, आपने पहचाना?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 23 Dec 2024 07:53 AM (IST)

    गुजरे दौर से लेकर आज तक मीना कुमारी की जगह नहीं ले पाई है। दिवंगत अभिनेत्री की अदाकारी का जादू ऐसा था कि आज भी लोग उन्हें उनके निभाए किरदारों के लिए याद करते हैं। आज के जमाने में उनकी बराबरी कर पाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए मुश्किल है। हालांकि ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें अपने ऑनस्क्रीन रोल के कारण मीना कुमारी कहा जाता है।

    Hero Image
    ओटीटी की मीना कुमारी हैं ये एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गुजरे दौर से लेकर आज तक मीना कुमारी की जगह पाने की कई बार कोशिश हुई है लेकिन किसी भी एक्ट्रेस को अभी तक ऐसा टैग नहीं मिला है। मीना कुमारी अपने जमाने की टैलेंटेड कलाकार में से एक थीं। कहते हैं उनके अभिनय का जादू ऐसा था कि लोग उनकी फिल्म देखते हुए कही खो जाते थे। अब के समय में कम ही ऐसे एक्टर्स दिखते हैं जिसकी एक्टिंग में भी दम दिखे और जो स्क्रीन पर आए तो अपने ट्रैजिक सीन्स में खुद के साथ दर्शकों को भी इमोशनल कर दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े पर्दे पर न सही लेकिन ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी कलाकार हैं जो अपने अभिनय से ऑडियंस को गम में डुबाने का काम करती हैं। एक्टिंग के इसी फन की वजह से इस फनकारा को ओटीटी की दुनिया की ट्रेजेडी क्वीन का नाम भी दे दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। आप में से कई लोग ये सोच रहे होंगे भला हम किसकी बात कर रहे हैं। तो ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी।

    क्यों हैं ओटीटी की मीना कुमारी?

    ओटीटी आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज की जा रही है। दर्शकों के बीच भी ज्यादातर ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली फिल्मों की ज्यादा बात होती है। उसी का बड़ा हिस्सा रहीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की हम बात कर रहे हैं। श्वेता त्रिपाठी को आप में से कई लोग मिर्जापुर सीरीज में गजगामिनी गुप्ता के किरदार से जानते होगें वहीं कई लोग इन्हें ये काली काली आंखे की शिखा से जानते होंगे।

    Photo Credit- Instagram

    श्वेता त्रिपाठी शर्मा का नाम आज के दौर की उम्दा एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। जिनकी चेहरे पर नजाकत और नफासत दोनों ही भरपूर नजर आती है। इनकी एक्टिंग इतनी शानदार है कि हर रोल के साथ वो दर्शकों को खुद की दुनिया में कैद कर लेती हैं। 2015 में आई फिल्म मसान ने उन्हें बड़े पर्दे पर एक कमाल की एक्ट्रेस के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया था।

    ये भी पढ़ें- Zee5 Top Movies: जी5 पर धड़ल्ले से देखी जा रही हैं ये 5 फिल्में, 2024 के आखिरी हफ्ते को बना देंगी मजेदार

    इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस?

    एक्टिंग के प्रोफेशन आने से पहले श्वेता को कई तरह की नौकरियां करनी पड़ीं थीं। उन्होंने फैमिना मैगजीन में एक फोटो एडिटर के तौर पर काम किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने एक प्रोडक्शन हाउस में नौकरी की। कुछ समय तक असोसिएट डायरेक्टर और प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर काम करने के बाद श्वेता ने अपनी खुद की थिएटर कंपनी खोली, जिसका नाम उन्होंने All My Tea Productions रखा।

    Photo Credit- Instagram

    बात करें मसान की तो इसमें उन्होंने विक्की कौशल के साथ काम किया था। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। मसान के बाद एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी मूवी हरामखोर में अहम भूमिका निभाई। हरमाखोर के बाद से वो इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहने लगीं, लेकिन ओटीटी उनकी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। खास बात ये है कि पर्दे पर निभाए उनके ज्यादातर किरदार ट्रेजिक ही रहे हैं। यही कारण है कि उनको ओटीटी की मीना कुमारी कहा जाने लगा। उनके ऑनस्क्रीन रोल का ऐसा बुरा अंत देखकर किसी की भी आंखे नम हो जाती हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इन फिल्मों से मिली पहचान

    अपने लंबे लंबे करियर में श्वेता त्रिपाठी ने कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।  इनमें  'गॉन केश', 'रात अकेली है', द इल्लीगल, 'रश्मि रॉकेट' मिर्जापुर, ये काली काली आंखें जैसी फिल्में और शोज शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- कौन था पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन? बी आर चोपड़ा की Mahabharat में निभाया था ये रोल