हो गया कंफर्म! Mission Impossible The Final Reckoning में Tom Cruise के साथ नजर आएंगी Avneet Kaur
अवनीत कौर ने टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग का हिस्सा होंगी। एक्ट्रेस काफी बार इस तरह का हिंट देती रही हैं। अब उन्होंने सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिससे इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है कि वो फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा उनके साथ अभिनेता टॉम क्रूज भी नजर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि अवनीत कौर टॉम क्रूज की फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- फाइनल रेकनिंग में काम करती नजर आएंगी। अब फाइनली एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि कर दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह लंदन में अपकमिंग फिल्म के प्रीमियर में पहुंची हुई थीं।
एक्ट्रेस ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
अवनीत ने प्रीमियर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की,जिसमें उनके साथ टॉम क्रूज भी दिखाई दिए। अवनीत ने जो वीडियो शेयर किए हैं, उसमें वो एक प्रीमियर में मौजूद हैं और कैमरे के लिए पोज करती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा- "आज लंदन में @missionimpossible प्रीमियर पर।"इसके अलावा उन्होंने टॉम क्रूज के साथ एक तस्वीर भी शेयर की और उन्हें "सबसे प्यारा और सबसे विनम्र" कहा। अवनीत ने बताया कि टॉम ने उन्हें घास पर चलने में मदद की क्योंकि वह अपनी ड्रेस के कारण ठीक से चल नहीं पा रही थीं। अवनीत ने उन्हें जेंटल मैन कहा। "हर बार जब मुझे आपसे मिलने का मौका मिला है टॉम, आपने सचमुच मुझे बहुत कुछ सिखाया है! आप जैसे हैं उसके लिए धन्यवाद।"
यह भी पढ़ें: 'तुम्हारी वजह से Virat Kohli ने...', Avneet Kaur की फोटो देख भड़के फैंस, इस कारण ठहराया जिम्मेदार
अवनीत कौर को नहीं हो रहा था विश्वास
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इससे पहले, उन्होंने अभिनेता के लिए एक विशेष नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "मैं अभी भी खुद को चुटकी काट रही हूं! मुझे अगली #MissionImpossible फिल्म के सेट पर जाने का अविश्वसनीय अवसर मिला, जिसके अभिनेता टॉम क्रूज हैं! फिल्म निर्माण के जादू को पहली बार देखना बहुत इंस्पायरिंग है। टॉम क्रूज ने अपनी परफॉर्मेंस से बार हमेशा आगे बढ़ाया है।"
इससे पहले अनिल कपूर बन चुके हैं हिस्सा
अवनीत कौर की इस पोस्ट से इस तरह का हिंट मिला है कि वो मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज का हिस्सा हो सकती हैं, लेकिन नई किस्त में उनकी भागीदारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर ये सच है,तो वह अनिल कपूर के नक्शेकदम पर चलेंगी। अनिल कपूर ने साल 2011 में मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल में काम किया था। इस सीरीज में शामिल होने वाली वह दूसरी भारतीय अभिनेत्री होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।