Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Saiyaara में अगर शाह रुख खान को लेते तो फ्लॉप हो जाती क्योंकि...', Mission Mangal एक्टर का बड़ा बयान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है। न्यू कमर्स की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल किया जो इस साल बड़े-बड़े सितारों की मूवी नहीं कर पाई। हाल ही में अक्षय कुमार की मिशन मंगल में नजर आए एक्टर ने कहा अगर इसमें शाह रुख होते तो मूवी फ्लॉप हो जाती।

    Hero Image
    अहान पांडे और शाह रुख खान को लेकर एक्टर का बयान/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'सैयारा' की सफलता के बाद अहान पांडे फैंस के फेवरेट स्टार बन चुके हैं। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इंडिया में 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ये फिल्म वॉर 2 और कुली के लिए भी खतरा बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां अहान पांडे फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ टीवी और फिल्म एक्टर वरुण बडोला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर इस फिल्म में शाह रुख खान होते तो मूवी फ्लॉप हो जाती। अहान ने अपनी एक्टिंग इस फिल्म से भले ही प्रूफ कर दी हो, लेकिन वरुण उन्हें भी तंज कसने से पीछे नहीं रहे। 

    90 की फिल्मों के साथ सैयारा की तुलना पर बोले वरुण

    म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा की सफलता के बाद उसकी तुलना आमिर खान की कयामत से कयामत तक, ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार है जैसी फिल्मों से हो रही है। अहान पांडे को लोग 90 के दशक के बड़े सुपरस्टार्स की लीग का बता रहे हैं और साथ ही ये भी कह रहे हैं कि अब फिल्मों सैयारा की सक्सेस ने ये प्रूफ कर दिया है कि फिल्मों में अब सुपरस्टार्स की जरूरत नहीं। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Day 27: War 2 के गले की फांस बनी सैयारा? बुधवार को कलेक्शन में आया तगड़ा उछाल

    Photo Credit- Instagram

    लोगों की इसी बात को सुनकरअक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल में नजर आए अभिनेता वरुण बडोला ने नयनदीप रक्षित से बातचीत करते हुए कहा,

    "लोग ये बोल रहे हैं कि सैयारा की सक्सेस ने ये साबित किया है की अब हमें बिग स्टार्स की जरूरत नहीं है। ये सच नहीं है। अभी तुम अहान पांडे को उठाकर जवान में डाल दो, वह फ्लॉप हो जाएगी। शाह रुख खान को सैयारा में डाल दो तो वह फ्लॉप हो जाएगी, क्योंकि अचानक किंग इस फिल्म के लिए बहुत बड़ा हो जाएगा और अहान की वह पर्सनैलिटी नहीं है कि वह जवान रन कर सके"। 

    Photo Credit- Instagram

    अनीत पड्डा की तारीफों के बांधे पुल 

    वरुण बडोला ने सिर्फ शाह रुख खान ही नहीं, बल्कि अहान के फिल्म इंडस्ट्री में भविष्य के बारे में भी बोला। एक्टर ने कहा, "अहान के आगे का करियर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर निर्भर करता है। आदित्य चोपड़ा की सैयारा उनकी डेब्यू फिल्म बनी, क्योंकि उनका जो दूसरा प्रोजेक्ट था वह शेल्व हो गया था"। 

    हलांकि, इसी के साथ अभिनेता ने अहान की स्क्रीन प्रेजेंस की सराहना करते हुए अनीत पड्डा की हिंदी पर कमांड की खूब तारीफ भी की। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा के नाम दर्ज हुआ विदेशों में एक और बड़ा रिकॉर्ड, छावा का खेल होगा खत्म?