Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mismatched फेम Prajakta Koli ने रचाई शादी, वेडिंग फोटोज में खिलखिलाती नजर आईं एक्ट्रेस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:24 AM (IST)

    यूट्यूबर-एक्टर प्राजक्ता कोली ने कई सालों की डेटिंग के बाद अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल के सात शादी रचा ली है। प्राजक्ता कोली अपनी ड्रीमी वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी हैं। इन फोटोज में अपने पति के साथ शादी के जोड़े में बेहद प्यारी लग रही हैं। बता दें कि प्राजक्ता के पति वृषांक नेपाल के काठमांडू से ताल्लुक रखते हैं।

    Hero Image
    एक-दूजे के हुए Prajakta Koli-Vrishank Kanal (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prajakta Koli Wedding Photo: ‘मिसमैच्ड’ फेम प्राजक्ता कोली इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता को फैंस उनके चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद करते हैं। अब उनकी शादी हो गई है और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में प्राजक्ता अपने पार्टनर वृषांक के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके आउटफिट की चर्चा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राजक्ता कोली ने शेयर किया पोस्ट

    प्राजक्ता और वृषांक दोनों 13 साल से रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। 13 साल की डेटिंग के बाद फाइनली दोनों ने एक दूसरे को हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया है। कपल ने 25 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के कर्जत में ऑरलियन्स फार्म्स में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में रेड हार्ट के साथ अपनी शादी की '25.2.25' लिखी।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- इमेज की वजह से Salman Khan ने छोड़ दी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, शाह रुख खान ने लपक कर मारा था मौके पर चौका

    ड्रीमी आउटफिट देख दीवाने हुए फैंस

    पोस्ट में दुल्हन की एंट्री से लेकर शादी तक की झलक देखने को मिल रही है। इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान जा रहा है। पोस्ट के चौथी तस्वीर में प्राजक्ता के गले में नेपाली मंगलसूत्र देखा जा सकता है। क्योंकि उनके पार्टनर नेपाल से हैं तो उम्मीद की जा रही है कि प्राजक्ता और वृषांक ने नेपाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की है।

    Photo Credit- Instagram

    अपनी शादी के लिए प्राजक्ता ने गोल्डन लहंगा पिक किया था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके लहंगे पर हरे रंह की कढ़ाई है जो उनके लुक और प्योर बना रही। उन्होंने मिनिमल मेकअप और अपने बालों को लूज कर्ल्स के साथ स्टाइल किया था।

    Photo Credit- Instagram

    वृषांक खनाल के बारे में....

    वहीं बता दें प्राजक्ता के लाइफ पार्टनर पेशे से वकील हैं और वो नेपाल के रहने वाले हैं। एक्ट्रेस भी ओटीटी से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं। हाल ही में उन्हें Entrepreneur India की तरफ से कंटेंट क्वीन का टैग भी दिया गया। उनकी वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अपनी किताब रिलीज हुई है। प्राजक्ता वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ मूवी में भी नजर आ चुकी हैं।

    ये भी पढ़ें- इंसान के स्पर्श से बीमार पड़ जाता था अघोरी, प्राइम वीडियो पर देखें 2 घंटे 27 मिनट की सस्पेंस से भरी फिल्म