आंसू निकाल देगा Mohammed Rafi का ये सैड सॉन्ग, 55 साल बाद भी नहीं घटी गाने की डिमांड
गायक मोहम्मद रफी के गानों को आज भी श्रोता सुनना पसंद करते हैं। इस बीच हम आपको रफी साहब के एक कल्ट सैड सॉन्ग (Mohammed Rafi Sad Song) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी डिमांड 55 साल बाद भी नहीं घटी है।

लीजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी सॉन्ग्स (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद रफी हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय गायकों में से एक थे। निधन के करीब 45 साल बाद भी उनके द्वारा गाए गए गाने अमर है और श्रोता उन्हें सुनना पसंद करते हैं। बतौर सिंगर रफी साहब ने कई शानदार गीतों को अपनी आवाज दी थी, लेकिन सैड सॉन्ग्स के मामले गायक की आवाज में एक अलग सा जादू नजर आता था।
इस आधार पर आज हम आपके लिए मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi Song) के एक बेस्ट सैड सॉन्ग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनने के बाद आपकी आंखों से आंसू निकल आएंगे। आइए जानते हैं कि यहां कौन से गीत के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
रफी साहब का सुपरहिट सैड सॉन्ग
मोहम्मद रफी को हिंदी सिनेमा का लीजेंडरी सिंगर माना जाता था। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में एक से बढ़कर एक गीत को आवाज दी थी। उन्हीं शानदार गीतों में से एक के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे 55 साल पहले आई अभिनेता शम्मी कपूर की मूवी के लिए उन्होंने गाया था। गाने के बोल हैं- तुम मुझे यूं भूला न पाओगे...(Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge)।

यह भी पढ़ें- Mohammed Rafi के इस रोमांटिक सॉन्ग के आगे फेल हैं सैयारा के सभी गाने, 52 साल बाद भी बना हुआ नंबर-1
1970 में आई पगला कहीं का मूवी का ये गाना आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। सैड सॉन्ग के तौर पर तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे, अपने आप में बेहद खास गीत है। गौर किया जाए इस सॉन्ग की मेकिंग की तरफ तो संगीतकार शंकर-जयकिशन की जोड़ी ने इसकी धुनों को तैयार किया था, जबकि हसरत जयपुरी ने इसके लिरिक्स को लिखाया था।
इस तरह से शम्मी कपूर पर फिल्माया गया गया मोहम्मद रफी का ये गाना एक कल्ट सॉन्ग बन गया। जब भी रफी साहब के सबसे बेहतरीन सैड सॉन्ग के बारे में जिक्र किया जाएगा, इस गीत का नाम उसमें जरूर शामिल होगा।
दिल को सुकून पहुंचाता है ये गीत
पगला कहीं का फिल्म का तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे 4 मिनट 49 सेकेंड का गाना है। इस गीत के मुखड़े से लेकर अंतरा सब कुछ अपने आप में बेहद खास है। ऐसे में अगर आप भी इस गीत को सुनेंगे तो यकीनन तौर पर आपके दिल को सुकून मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।