पति से तलाक की अफवाहों के बीच Monali Thakur का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल? घरेलू हिंसा वाली फोटो देख बैचेन हुए फैंस
मोह-मोह के धागे फेम सिंगर मोनाली ठाकुर और उनके पति माइक के पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर अलग होने की खबरें आ रही हैं। अब तलाक के उड़ रहे रूमर्स को सिंगर ने हवा दी है। मोनाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मोह-मोह के धागे और संवार लूं जैसे गानों से चर्चा में आईं सिंगर मोनाली ठाकुर पिछले कुछ समय से लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ महीनों से ये खबर आ रही थी कि सिंगर अपने पति माइक रिचटर से तलाक ले रही हैं।
अब उनके तलाक की अफवाहों को हवा मोनाली की बीते दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी से मिली है। सिंगर ने भले ही अपने पति से अलग होने को लेकर अभी तक चुप्पी साधी हो, लेकिन फैंस को घरेलू हिंसा वाली पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये मोनाली की निजी जिंदगी में आई उथल-पुथल का एक अनुभव है।
मोनाली ठाकुर की तलाक की खबरों ने क्यों पकड़ा जोर?
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने 8 सितंबर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जो उनके अपकमिंग गाने 'एक बार फिर' से जुड़ी थी, जिसकी वजह से उनके तलाक की खबरें फिर जोर पकड़ने लगी हैं। दरअसल, मोनाली ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें एक लड़की के उस मुश्किल दौर को दिखाया गया है, जहां एक लड़की को इमोशनल और फिजिकल हिंसा से गुजरता हुआ दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- Monali Thakur की लाइव कॉन्सर्ट में अचानक बिगड़ी तबीयत, तुरंत कराया गया अस्पताल में भर्ती
Photo Credit- Instagram
इस क्लिप में गला घोंटने वाले पल को भी शेयर किया गया है। आगामी गाने की क्लिप शेयर करते हुए मोनाली ने कैप्शन में बस 'द रीजन' लिखा है। हालांकि, इस क्लिप से ये कहना मुश्किल है कि ये सिर्फ एक गाना है या मोनाली अपनी रियल लाइफ सिचुएशन को दर्शाता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग उनके इस गाने को उनके तलाक की अफवाहों से जोड़ रहे हैं और मान रहे हैं कि ये मोनाली का एक जवाब है।
कैसे शुरू हुई थी शादी में अनबन की खबरें?
मोनाली ठाकुर और माइक के रिश्ते में मनमुटाव की खबरें तब शुरू हुई थीं, जब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, "उन दोनों के बीच पिछले कई सालों में काफी चीजें बदल चुकी हैं। उन दोनों के बारे में कोई भी अब कपल की तरह बात नहीं करता है। लॉन्ग डिसटेंस मैरिज की अक्सर ऐसी ही एंडिंग होती है"।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि मोनाली और माइक ने साल 2017 में गुपचुप शादी रचाई थी। उन्होंने तीन साल तक अपनी शादी सभी से छुपा रखी थी। हालांकि, 2020 में मोनाली ने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि उनकी शादी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।