Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल लाइफ में पटाखा दिखती हैं Khauf की 'माधुरी', इन फोटोज को देखकर फिसल जाएंगी नजरें

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:12 PM (IST)

    Monika Panwar Hot बी टाउन एक्ट्रेस मोनिका पंवार को भला कौन नहीं जानता। फिल्मों और वेब सीरीज की दुनिया में बहुत कम समय में उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। फिलहाल हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज खौफ (Khauf) को लेकर मोनिका चर्चा में हैं। इस बीच हम आपके लिए उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जिनपर से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

    Hero Image
    एक्ट्रेस मोनिका पंवार का हॉट अंदाज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं के अलावा कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए नाम और शोहरत कमाई है। इस कड़ी में एक्ट्रेस मोनिका पंवार का नाम शामिल होता है, जो फिलहाल हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज खौफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भूतिया सीरीज में उन्होंने माधुरी का किरदार निभाया है, जिसके लिए फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से उनकी प्रशंसा हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी मोनिका काफी जानी जाती हैं, जिसका अंदाजा आप उनकी इन लेटेस्ट फोटोज के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

    मोनिका पंवार की हॉट फोटोज

    सिनेमा जगत की उभरती हुई अदाकाराओं के तौर पर मोनिका पंवार को जाना जाता है। अदाकारी के शानदार हुनर के दम पर बहुत कम समय में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से पढ़ने वाली मोनिका ने अपनी खास पहचान बनाई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज होने वाली सीरीज खौफ को लेकर वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

    ये भी पढ़ें- Khauf Review: हॉस्टल की दीवारों के पीछे का ‘खौफ’ दहला देगा दिल! चुम दरांग की सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस सीरीज में उन्होंने अहम किरदार निभाया है, जिसमें उनकी हॉटनेस का जलवा भी देखने को मिला है। रियल लाइफ में वह कितनी हॉट और बोल्ड हैं उसकी गवाही मोनिका पंवार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद ये तस्वीरें देती हैं, जिनमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

    खौफ सीधी-साधी लड़की की भूमिका निभाने वालीं मोनिका असल जिंदगी में ग्लैमर्स के जरिए वाहवाही लूटती हैं। मोनिका की इन फोटोज को देखकर आप भी नजरें फिसल जाएंगी।

    कुल मिलाकर कहा जाए तो वह इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्री में से एक हैं, जो एक्टिंग के टैलेंट के साथ-साथ कमाल की ब्यूटी के लिए फेमस हैं। सोशल मीडिया पर मोनिका पंवार की ये हॉट तस्वीरें आए दिन वायरल होती हैं और फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आता है। 

    इन सीरीज-मूवीज के लिए फेमस मोनिका

    सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से मोनिका पंवार का चेहरा पहली बार इंडस्ट्री में लाइमलाइट में आया। लेकिन सही मायनों में बतौर एक्ट्रेस उनका पहचान नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज जामताड़ा से मिली। इसके बाद वह मस्त में रहने का, दुकान और चूना जैसे थ्रिलर में भी नजर आ चुकी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Monika Panwar (@itsmonikapanwar)

    • सुपर 30

    • दुकान

    • जामताड़ा

    • मस्त में रहने का

    • चूना

    • खौफ

    कुल मिलाकर कहा जाए तो बहुत कम समय में मोनिका ने अपने टैलेंट को प्रमाण दिया है। 

    ये भी पढ़ें- NSD से आईं 'जामताड़ा' फेम Monika Panwar से बड़ी स्टार ने छीनी बिग बजट फिल्म, ऐसे झोली में गिरी 'दुकान'