Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सैयारा' से डर गए थे 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स? मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:57 PM (IST)

    मृणाल ठाकुर इस वक्त अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार 2 में नजर आ रही हैं फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सैयारा की वजह से इसे आगे बढ़ाया गया। अब इस पर मृणाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    'सैयारा' की सफलता पर क्या बोलीं मृणाल ठाकुर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' की 18 जुलाई, 2025 को रिलीज होने के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बीच, इंटरनेट पर फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ने की चर्चा जोरों पर है। ऐसी ही चर्चा मृणाल ठाकुर और अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में है जो पहले 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे 1 अगस्त, 2025 तक बढ़ा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

    मृणाल ठाकुर ने अब अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने पर रिस्पॉन्स दिया है। 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट को लेकर चल रही चर्चाओं पर बात करते हुए, मृणाल ठाकुर ने एक निजी मीडिया हाउस के इंटरव्यू में कहा, 'अगर इस तरह की कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो हम चाहते हैं कि वह सांस ले, है ना? हम चाहते हैं कि इसे उसको खूब प्यार और पहचान मिले। मेरा मतलब है, 'सैय्यारा' को सेलिब्रेट करने में क्या हर्ज है। ये तो अच्छी बात है कि उसे ज्यादा स्क्रीन और प्यार मिला जिसकी वो हकदार है'।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- Mrunal Thakur ने Dhanush के साथ कंफर्म की डेटिंग? सोशल मीडिया के गेम से हुआ पर्दाफाश

    उन्होंने आगे कहा, "मैंने फिल्म नहीं देखी है क्योंकि मैं फिलहाल अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हूं लेकिन यह मेरी लिस्ट में है और मैं इसे देखना चाहती हूं। बहुत सारे सवाल हैं, जैसे लोग कह रहे हैं कि 'ओह, आप डर गए...' मेरा कहना है, नहीं, हम सिर्फ उसी फिल्म का समर्थन कर रहे हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और मुझे बहुत खुशी है कि बॉलीवुड में फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, खासकर नए कलाकारों के साथ। यह ओपनिंग बहुत बड़ी है! मुझे नए कलाकारों पर गर्व है, सिनेमाघरों में आपका स्वागत है'।

    सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस

    विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित सन ऑफ सरदार 2 का प्रीमियर 1 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर हुआ। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर यह फिल्म अजय की 2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। शाजिया इकबाल निर्देशित धड़क 2 भी उसी डेट को थिएटर्स में लगी, जिसमें सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी हैं। यह फिल्म जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 2018 की रोमांटिक ड्रामा धड़क का स्पिरिचुअल सीक्वल है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, आठवें दिन, 'सन ऑफ सरदार 2' ने टिकट खिड़की पर 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही, फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है। वहीं सैयारा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 20: खत्म नहीं हुआ सैयारा का दबदबा! 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हुई शानदार कमाई