Mrunal Thakur ने Dhanush के साथ कंफर्म की डेटिंग? सोशल मीडिया के गेम से हुआ पर्दाफाश
मृणाल ठाकुर को अजय देवगन अभिनीत कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में राबिया के किरदार के लिए खूब प्यार मिल रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि मृणाल रियल लाइफ में धनुष को डेट कर रही हैं। धनुष की इससे पहले शादी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur Dating) काफी लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद से ये अफवाह उड़ने लगा कि एक्ट्रेस साउथ स्टार धनुष को डेट कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो में दोनों एक्टर्स कुछ पर्सनल चिट-चैट करते नजर आए। इसके अलावा सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग पर भी धनुष की स्पेशल प्रीजेंस ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि आखिर मामला क्या है। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उनकी बहनों को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है। इस खबर ने आग में घी डालने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan की हिट फिल्म की ये एक्ट्रेस खूबसूरती में सभी को छोड़ती है पीछे, मूवी के लिए लेती हैं करोड़ों
परिवार से करा चुके हैं मुलाकात?
फैंस ने नोटिस किया कि मृणाल ने हाल ही में धनुष की बहनों,डॉ. कार्तिका कृष्णमूर्ति और विमला गीता को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू किया है। वहीं दोनों बहनें भी मृणाल को फॉलो करती हैं। ऐसा लगता है कि मृणाल ने धनुष के परिवार में अपने लिए जगह पक्की कर ली है।
D and Mrunal😍😇#Dhanush #MrunalThakur #IdlyKadai pic.twitter.com/WmiClPU54a
— Gowthama Buddhan (@Gotam_buddha) August 2, 2025
फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी दिखे थे साथ
धनुष और मृणाल के डेटिंग की खबर पहली बार तब सामने आईं जब उन्हें मुंबई में एक कार्यक्रम में हाथ पकड़े और एक-दूसरे के कान में कुछ फुसफुसाते हुए देखा गया। धनुष कथित तौर पर अजय देवगन के साथ मृणाल की फिल्म "सन ऑफ सरदार 2" की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए चेन्नई से मुंबई आए थे। इतना ही नहीं, मृणाल को धनुष की अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में की रैप अप पार्टी में भी देखा गया, जबकि वह फिल्म का हिस्सा नहीं थीं।
फिलहाल धनुष और मृणाल दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन न्यूज18 की एक रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि वे वाकई डेटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह रिश्ता अभी नया है और यह जोड़ी इसे इतनी जल्दी ऑफिशियल करने के मूड में नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।