Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mufasa OTT Release: जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी 'Mufasa The Lion King', कब और कहां देखें ऑनलाइन ?

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 04:40 PM (IST)

    Mufasa The Lion King OTT Release काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि मुफासा- द लॉयन किंग जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। फिर ये जानकारी आई कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब फाइनली इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म में मुफासा को शाह रुख खान ने आवाज दी है जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया।

    Hero Image
    मुफासा जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुफासा: द लॉयन किंग (Mufasa: The Lion King) को थिएटर्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला। यह फिल्म साल 2019 में आई बैरी जेनकिंस की फिल्म द लायन किंग रीमेक का प्रीक्वल थी। 2019 की फिल्म में सिम्बा के राजा बनने की कहानी दिखाई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार कहानी और बेहतरीन विजुअल्स की वजह से मुफासा को हर किसी ने पसंद किया। वहीं ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से भी इस मूवी को पॉजिटव रिस्पॉन्स मिला।

    किन भाषाओं में हुई थी रिलीज?

    ये एक म्यूजिकल लाइव-एक्शन ड्रामा है, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर 9 दिसंबर, 2024 को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ था। अब खबर आ रही है कि फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया गया था।

    (फोटो- एक्स)

    यह भी पढ़ें: आवाज में भी छाया स्टारडम...जब हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग कर छाए बॉलीवुड सितारे, हुई मोटी कमाई

    कब देख पाएंगे फिल्म?

    न्यूज 18 की खबर के अनुसार,'मुफासा: द लायन किंग' को फैंस 18 फरवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जो लोग इसे पहले देखना चाहते हैं उन्हें इसे खरीदकर देखना होगा। वहीं फ्री में देखने के लिए आपको 1 अप्रैल का इंतजार करना होगा। फिल्म ने भारत में दो हफ्ते में 130 करोड़ की कमाई की थी। अब ये देखने वाली बात होगी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म क्या कमाल कर पाती है।

    शाह रुख खान ने दी मुफासा को अपनी आवाज

    फिल्म के हिंदी वर्जन को शाह रुख खान ने मेन लीड मुफासा को अपनी आवाज दी है जबकि उनके बेटे आर्यन खान ने सिम्बा और अबराम खान ने यंग मुफासा को आवाज दी है। इसके तेलुगु वर्जन को साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने डब किया है। फिल्म की कहानी मुफासा के बचपन,रिश्तों और राजा बनने तक के सफर को दर्शाती है। बचपन में मुफासा अपने परिवार से बिछड़ जाता है जब उसकी मुलाकात दूसरे शेर टाका से होती है। बाद में ये दोस्ती सिंहासन की लड़ाई की वजह से नफरत में बदल जाती है।

    इस अनाउंटमेंट के बाद से फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। वो बहुत जल्द इसके स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Mufasa The Lion King: अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी में दौड़ी मुफासा की कहानी, शाह रुख खान की आवाज ने दी Aaron Pierre को मात