Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mufasa The Lion King: अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी में दौड़ी मुफासा की कहानी, शाह रुख खान की आवाज ने दी Aaron Pierre को मात

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 12 Jan 2025 02:33 PM (IST)

    सिनेमाई दुनिया में ‘पुष्पा 2’ के फीवर के बीच हॉलीवुड फिल्म मुफासा की दहाड़ पूरे भारत में गूंज रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म को लेकर खास बात ये देखने को मिल रही है कि इसने अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी भाषा में लोकप्रियता हासिल कर ली है। आइए बताते हैं मूवी ने हिंदी और अंग्रेजी में कितने नोट छापे हैं। 

    Hero Image
    शाह रुख खान की आवाज ने दिए मुफासा को पंख (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mufasa The Lion King: मुफासा: द लायन किंग दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है, जिसमें एक ऐसे राजा के जीवन की झलक देखने को मिलती है जो अपने पिता की गद्दी संभालने वाला है। लेकिन, सिंहासन का दावा करने वालों के बीच वह अपनी योग्यता को दिखाने के लिए कितने संघर्ष करता पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। क्योंकि ये एक इंग्लिश फिल्म है तो ये आम बात है कि कमाई के मामले में इसने अंग्रेजी भाषा में ज्यादा नोट छापे होंगे पर मगर रिपोर्ट ये बताती है कि मुफासा को लोगों ने ज्यादा शाह रुख खान की आवाज में पसंद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लिश से ज्यादा हिंदी भाषा में दिखा मुफासा का दम

    इस वक्त हर किसी की जुबान पर बस 'पुष्पा 2' ही है। मगर अल्लू अर्जुन की फिल्म के तूफान में किसी मूवी ने अपनी जगह पक्की की है तो वो मुफासा ही है। हालांकि मुफासा ने शुरुआत में अपने अंग्रेजी संस्करण में जबरदस्त बिजनेस से शुरुआत की थी मगर धीरे धीरे खान परिवार ने इसकी कमाई में पर अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया है।

    Photo Credit- IMDb

    शाह रुख खान, आर्यन खान और अबराम खान की आवाज से सजी इस फिल्म ने इसके ओरिजनल वर्जन जिसमें आरोन पियरे, डोनाल्ड ग्लोवर ने आवाज दी है को मात दे दी है। कमाई के मामले में हिंदी कलेक्शन ने इसके मूल संस्करण को पीछे छोड़ दिया है।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Black Warrant में नजर आ रहे Zahan Kapoor जिन्होंने खोले त‍िहाड़ जेल के भयानक राज, जानें सीरीज में क्या है खास

    शाह रुख के कारण मेकर्स की चांदी

    फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ की कहानी दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब होती है मगर ये इसकी डबिंग ने मुफासा की कहानी पर चार चांद लगाने का काम किया है। इसलिए इस फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता चला जा रहा है। किंग खान के अलावा मूवी में आर्यन खान, अबराम खान, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपदे ने टिमोन और पुंबा जैसे किरदारों को आवाज दी है। वहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी तेलुगू वर्जन में अपनी आवाज मुफासा को दी है।

    Photo Credit- Instagram

    अब तक बॉक्स ऑफिस पर इतना हुआ कलेक्शन

    मुफासा: द लायन किंग' ने अब तक भारत में शानदार कलेक्शन किया है। साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। बैरी जेनकिंस डायरेक्टेड यह एनिमेटेड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। 23वें दिन की बात करें तो इसने 129.56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जिसमें हिंदी भाषा में 6.35 करोड़ और अंग्रेजी में 4.56 करोड़ का कारोबार हुआ है। जिस तरह से ‘मुफासा द लायन किंग’ बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है, उससे लगता है कि वह आने वाले दिनों में 150 करोड़ रुपये के पार भी जाने की पूरी उम्मीद। 

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने बनाई थी बॉलीवुड की पहली मल्टीस्टारर फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर किया था ताबड़तोड़ बिजनेस