Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mughal E Azam के 6 मिनट 17 सेकंड के गाने में मेकर्स ने पानी की तरह बहाया खूब पैसा, 2 साल तक किया था इंतजार

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    60 के दशक में आई सुपर-डुपर हिट फिल्म मुगल ए आजम का गाना प्यार किया तो डरना क्या भले ही चंद मिनटों का गाना है लेकिन इसे बनाने में 2 साल लग गए थे। यही नहीं इस गाने की जिस सेट पर शूटिंग हुई उसे ही बनाने में इतने पैसे लग गए थे कि जानकर आप दंग रह जाएंगे।

    Hero Image
    मुगल ए आजम के गाने पर खर्च किया गया था इतना पैसा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुराने जमाने के फिल्म मेकर्स अपनी कला के प्रति इतने समर्पित थे कि किसी भी सीन को जादुई बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते थे, भले ही उसमें कितना भी समय, पैसा और मेहनत लगे। फिल्म मुगल ए आजम (Mughal E Azam) के निर्देशक भी उन्हीं में से एक थे। उन्होंने इस फिल्म का एक गाना शूट करने में 2 साल लगा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के आसिफ निर्मित और निर्देशित फिल्म मुगल ए आजम भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे शानदार फिल्मों में शुमार रही है। फिल्म की कहानी, डायलॉग, कलाकार और भव्य सेट ने हर किसी का मन मोह लिया था। के आसिफ ने इस फिल्म को शूट करने में एक-दो साल नहीं बल्कि 14 साल लगा दिए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक गाने को बनने में 2 साल लग गए थे। 

    गाना बन गया था क्लासिक

    यह गाना था 'जब प्यार किया तो डरना क्या' (Jab Pyar Kiya To Darna Kya)। मुगल ए आजम का ये गाना भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे यादगार गानों में से एक है। इस गाने को मधुबाला (Madhubala) पर फिल्माया गया था, जिसमें वह अनारकली के रूप में सम्राट अकबर के सामने डांस करती हैं और यह गाना उनके प्यार और बगावत का प्रतीक बन गया था। जिस तरह ये गाना आइकॉनिक बन गया था, इसके पीछे की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प है।

    यह भी पढ़ें- मुधबाला नहीं, Nutan को ऑफर हुई थी 'मुगल-ए-आजम', इस वजह से Dilip Kumar की फिल्म को कर दिया था रिजेक्ट

    Photo Credit- YouTube

    असली शीशे से बना था सेट

    लता मंंगेशकर की आवाज में 'जब प्यार किया तो डरना क्या' गाना बेशक बहुत खूबसूरत था, लेकिन इसके सेट ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी थी। यह मोहन स्टूडियो में लाहौर किले के शीश महल से प्रेरित था। इस सेट की लंबाई 150 फीट, चौड़ाई 80 फीट और ऊंचाई 50 फीट थी। फिरोजपुर के कारीगरों ने हाथ से असली शीशे से एक खास तरह का सेट तैयार किया था, जिससे जब भी मधुबाला नाचतीं तो उन पर रोशनी पड़ती। 

    Photo Credit- YouTube

    के आसिफ ने इस एक गाने पर इतना पैसा खर्च किया था जितने में आज एक बड़ी फिल्म बन जाती है। बताया जाता है कि उस समय इस गाने के सेट के लिए मेकर्स ने करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे जिसकी आज तीन गुना ज्यादा कीमत है। 

    यह भी पढ़ें- Madhubala की वजह से हफ्तेभर रुकी रही Mughal E Azam की शूटिंग, मेकर्स हो गए थे परेशान