Ranveer Singh को लेकर 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना के फिर कड़वे बोल, कहा- 'मेरे से पूछने का क्या...'
शक्तिमान के अपने प्रतिष्ठित किरदार से घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस लोकप्रिय सुपरहीरो सीरीज के बहुप्रतीक्षित फिल्म रूपांतरण के बारे में खुलकर बात की है। एक्टर को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्म में देरी कास्टिंग विवादों और शक्तिमान की छवि को लेकर कई नए खुलासे किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में पले-बढ़े हुए लाखों लोगों के लिए शक्तिमान (Shaktimaan) सिर्फ एक टीवी शो से नहीं बल्कि उससे कहीं बढ़कर था। यह बच्चों के लिए उनका फेवरेट सुपरहीरो था। काफी समय से ये बात आ रही थी कि इसको लेकर फिल्म बनाई जाएगी लेकिन इसे लेकर संकट और भी गहराता जा रहा है क्योंकि सीरियल शक्तिमान में शक्तिमान का रोल निभा चुके मुकेश खन्ना को उस किरदार में कोई पसंद ही नहीं आ रहा है।
सात साल के लिए दिए हैं अधिकार- मुकेश
मुकेश खन्ना का कहना है कि प्रस्तावित फिल्म को तकनीकी आधार और कलाकारों को लेकर मतभेदों के चलते रोक दिया गया है। गलट्टा इंडिया से बात करते हुए, खन्ना ने बताया कि सोनी इंटरनेशनल के पास फिल्म के अधिकार सात साल के लिए हैं, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किरदार के सिद्धांतों में कोई बदलाव न हो। "आईपीआर अभी भी मेरा है। लेकिन, हमने उन्हें फिल्म बनाने के लिए सात साल के अधिकार दिए हैं। मैंने लिखा है कि फिल्म में शक्तिमान की आत्मा नहीं बदलेगी। उन्होंने लिखा है कि हम शक्तिमान के मूल्यों को नहीं बदलेंगे।"
यह भी पढ़ें- सलमान खान की फीस पर Mukesh Khanna ने साधा निशाना, बोले- 'हे भगवान बॉलीवुड को कौन बचाएगा'
फिर कहां अटक गया मामला?
हालांकि, अनुभवी अभिनेता ने खुलासा किया कि मुख्य भूमिका कौन निभाएगा, इस पर उनका कोई बाध्यकारी अधिकार नहीं है। मुकेश बोले, "मैं यह लिखित में नहीं ले पाया कि अभिनेता को मेरी अनुमति से चुना जाएगा। अब उनकी बात में दम है कि हम आपसे पूछेंगे जरूर, लेकिन फाइनल कॉल हमारी होगी। यहीं में अटक गया।"
मुकेश खन्ना ने साफ कर दिया था कि वे ऐसे बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे जो किरदार को गलत तरीके से पेश करें। "अगर शक्तिमान डिस्को में नाच रहा हो और मैं कहूं कि मुझे पसंद नहीं, तब भी तुम वही करोगे जो तुम चाहते हो। फिर मुझसे पूछने का क्या मतलब है?"
वहीं काफी समय से इस पर बात आ रही थी कि रणवीर को शक्तिमान के रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है।रणवीर सिंह के बारे में मुकेश खन्ना ने बताया, 'रणवीर मेरे ऑफिस आए और मेरे साथ तीन घंटे बैठे। बहुत अच्छी मीटिंग रही। बहुत अच्छे एक्टर और इंसान हैं। इतना इंट्रेस्टेड था कि तीन घंटे तक कन्वेंस करने की कोशिश की। तब मैंने उनसे पूछा कि क्यो मैं कुछ कह सकता हूं? तो उन्होंने कहा नहीं मुझे 15 मिनट और दीजिए। अंत में मुझे लगा कि इन्हें शक्तिमान के रोल में कास्ट नहीं किया जा सकता और आज भी इसी बात पर मैं कायम हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।