'हालात खराब हो सकते हैं', Nagarjuna ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर जताई चिंता; हिंदी फिल्मों को किया सपोर्ट
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। मगर इस बीच हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड के डाउन पीरियड और टॉलीवुड की सफलता पर बात की। हैरान करने वाली बात थी कि एक्टर ने हिंदी फिल्मों को सपोर्ट करने के साथ टॉलीवुड के डाउन पीरियड की तरफ इशारा किया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने हाल ही में कहा कि साउथ की फिल्में बॉलीवुड से बेहतर कर रही हैं, यह बात सही नहीं है। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आइए जानते हैं उनकी बातचीत की पूरी डिटेल्स।
बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा पर नागार्जुन की राय
हाल ही में Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में नागार्जुन से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड ने अपनी चमक खो दी है और साउथ की फिल्में अब ज्यादा हिट हो रही हैं। इस पर उन्होंने कहा, “ये कहानियां बदलती रहती हैं। ऐसा नहीं है कि कोई इंडस्ट्री हमेशा टॉप पर रहती है।”
Photo Credit- X
उन्होंने बताया कि जैसे एक एक्टर या डायरेक्टर के 4-5 साल खराब जा सकते हैं, वैसे ही इंडस्ट्री में भी उतार-चढ़ाव आते हैं। नागार्जुन ने कहा, “मेरे समय में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में चार बार ऐसा हुआ है, और मुझे लगता है कि जल्द ही फिर ऐसा होगा।”
ये भी पढ़ें- रूह कंपा देगा इस साउथ फिल्म का क्लाइमैक्स, कमाई से बॉक्स ऑफिस पर किया था डबल धमाका
टॉलीवुड में आएगा बदलाव?
नागार्जुन से पूछा गया कि क्या निर्माता नागा वामसी की तरह वह भी मानते हैं कि टॉलीवुड में जल्द ही “ब्लडबाथ” (बड़ा नुकसान) होगा। इस पर उन्होंने असहमति जताई और कहा, “यह ब्लडबाथ जैसा नहीं होगा, लेकिन दर्शकों का टेस्ट बदल रहा है।” उन्होंने तमिल फिल्म टूरिस्ट फैमिली, तेलुगु फिल्म कोर्ट और ओटीटी पर अनगनगा जैसी फिल्मों का उदाहरण दिया, जो थ्रिलर, एक्शन और गोर (खून-खराबा) से भरी हैं और दर्शकों को पसंद आ रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर्स को समय के साथ बदलना होगा, वरना हालात खराब हो सकते हैं।
Photo Credit- X
साउथ फिल्मों की हिंदी में सफलता
नागार्जुन ने मुंबई में WAVES 2025 समिट में बताया था कि साउथ की फिल्में जैसे पुष्पा और KGF हिंदी में ज्यादा कमाई क्यों कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी बेल्ट के दर्शक बड़े और धमाकेदार हीरो वाली कहानियां पसंद करते हैं, जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से ध्यान हटाती हैं। पुष्पा 2: द रूल ने हिंदी में 812.14 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तेलुगु में 341 करोड़। इसी तरह KGF चैप्टर 2 ने हिंदी में 435.33 करोड़ और कन्नड़ में 154 करोड़ कमाए। उन्होंने कहा, “अगर आप अपनी कहानी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, तो वह हर जगह पसंद की जाएगी।”
नागार्जुन का वर्क फ्रंट
नागार्जुन, जिन्हें शिवा, मास, अन्नमय्या और ऊपिरी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, जल्द ही धनुष के साथ कुबेर और रजनीकांत की कूली में नजर आएंगे। कुबेर एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना और जिम सरभ भी हैं। नागार्जुन ने 1990 में शिवा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और ब्रह्मास्त्र (2022) में उनकी वापसी चर्चा में रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।