Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagarjuna के घर में दूसरी शादी, दूल्हा बना छोटा बेटा; सामने आईं Akhil Akkineni और जैनब की फोटोज

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:59 PM (IST)

    अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावजी के साथ शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दोनों लगभग तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस लव बर्ड ने शुक्रवार 6 जून 2025 को हैदराबाद में एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन मे सात फेर लिए। वेडिंग फोटोज में जैनब काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं।

    Hero Image
    नागर्जुन के छोटे बेटे ने रचाई शादी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने 6 जून को हैदराबाद में अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी से शादी कर ली। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर नहीं की हैं लेकिन उनकी शादी फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी में नजर आईं जैनब

    वायरल हो रही फोटोज में अखिल को ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट पहने देखा जा सकता है, जबकि जैनब ने आइवरी की कढ़ाई वाली एक ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनी हुई है। इसी के साथ उन्होंने सुंदर डिजाइन वाले हीरे के आभूषणों भी पहने हैं। उन्होंने अपने बालों को सफेद फूलों से सजाया और हीरे की चूड़ियां पहनी हैं।

    यह भी पढ़ें: Trance of Kuberaa Teaser: धनुष की फिल्म का धांसू टीजर हुआ आउट, नागार्जुन और रश्मिका ने खींचा ध्यान

    इसके अलावा एक अन्य फोटो में नागार्जुन अपने बेटे के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। नागार्जुन के बड़े बेटे, अभिनेता नागा चैतन्य और उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला भी शादी में शामिल हुए।

    सगाई में नजर आई थीं कई बड़ी हस्तियां

    अखिल और जैनब ने कथित तौर पर पिछले साल नवंबर में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सगाई की थी। इससे पहले तक दोनों लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सगाई समारोह में चिरंजीवी, राम चरण और अन्य सहित कई बड़े नाम शामिल हुए थे और जोड़े को आशीर्वाद दिया था।

    अखिल से 9 साल बड़ी हैं जैनब

    जैसे ही कपल ने अपनी सगाई की घोषणा की थी इसके तुरंत बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अखिल और जैनब को उनके बीच उम्र के अंतर और अलग-अलग धर्म के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जैनब अखिल से 9 साल बड़ी हैं।

    कौन हैं जैनब के पिता

    बता दें कि जैनब इंडस्ट्रियलिस्ट ज़ुल्फ़ी रावदजी की बेटी हैं, जिन्हें कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है। उनके भाई ज़ैन रावदजी हैदराबाद की ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। ज़ैनब खुद एक कलाकार हैं जो प्रकृति, संतुलन और सांस्कृतिक प्रभावों के विषयों को दर्शाती पेंटिंग्स बनाती हैं और काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद Naga Chaitanya ने Sobhita Dhulipala संग नंगे पांव किए श्रीशैलम मंदिर के दर्शन, वीडियो आया सामने