Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix के साथ Ekta Kapoor का बड़ा गेमप्लान, Balaji Telefilms मर्जर के बाद दमदार कंटेंट की तैयारी पक्की

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:27 PM (IST)

    करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन मर्जर के बाद अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बड़ा ऐलान किया है। उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने नेटफ्लिक्स के साथ नई साझेदारी की है। इस गठजोड़ का मकसद रचनात्मक कहानियों को फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए दर्शकों तक पहुंचाना है जो भारतीय और वैश्विक दर्शकों को पसंद आएंगी।

    Hero Image
    Balaji Telefilms के मर्जर के साथ Ekta Kapoor की नई उड़ान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्ती एकता कपूर और उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने नेटफ्लिक्स के साथ एक लंबी अवधि की रचनात्मक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत फिल्मों, वेब सीरीज और अन्य डिजिटल कंटेंट के जरिए दर्शकों को नई और रोमांचक कहानियां देखने को मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर, जो पद्म श्री और इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड विजेता हैं, अपनी गहरी और भावनात्मक कहानियों के लिए मशहूर हैं। आइए जानते हैं इस साझेदारी की पूरी जानकारी।

    नेटफ्लिक्स और बालाजी की नई शुरुआत

    नेटफ्लिक्स और बालाजी टेलीफिल्म्स (Ekta Kapoor Netflix Partnership) ने मिलकर कई तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करने का फैसला किया है, जिसमें फिल्में, सीरीज और अन्य डिजिटल कंटेंट शामिल होंगे। एकता कपूर की कहानियां हमेशा से दर्शकों के दिलों को छूती रही हैं, चाहे वह टीवी हो, सिनेमा हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म।

    Photo Credit- X

    इस साझेदारी से पहले भी दोनों ने ‘कटहल’, ‘पगलैट’, ‘जाने जान’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम किया है। अब यह नया गठजोड़ भारतीय और वैश्विक दर्शकों के लिए और भी खास कहानियां लाने का वादा करता है। बालाजी टेलीफिल्म्स की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एकता कपूर ने इस साझेदारी को लेकर खुशी जताई है।

    ये भी पढ़ें- 3 घंटे में किया घरवालों को राजी, फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं Kumud Mishra और Ayesha Raza की लव स्टोरी

    नेटफ्लिक्स का बयान

    नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने भी इस साझेदारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “एकता ने अपनी कहानियों और किरदारों से भारतीय मनोरंजन को नया आकार दिया है। उनकी कहानियां दर्शकों के दिलों को छूती हैं और पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी हैं। इस साझेदारी के जरिए हम भारतीय दर्शकों के लिए उनकी कहानियों को और बड़े स्तर पर लाएंगे।”

    Photo Credit- X

    एकता कपूर और नेटफ्लिक्स का यह पहला सहयोग नहीं है। इससे पहले दोनों ने कई हिट प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जिनमें ‘कटहल’, ‘पगलैट’, ‘जाने जान’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ शामिल हैं। ये फिल्में दर्शकों और समीक्षकों दोनों को पसंद आईं। अब इस नई साझेदारी में एक नई सीरीज भी शामिल है, जो पहले से ही डेवलपमेंट के आखिरी चरण में है।

    एकता कपूर का करियर

    एकता कपूर ने 17 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms Netflix Collaboration) ने टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे हिट सीरियल दिए। 2001 में उन्होंने बालाजी मोशन पिक्चर्स शुरू की, जिसके तहत ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘लुटेरा’, और ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी फिल्में बनाईं। एकता ने ALTBalaji नाम का ओटीटी प्लेटफॉर्म भी शुरू किया, जो भारतीय दर्शकों के लिए खास कंटेंट लाता है।

    सीरीज और फिल्मों में दिखेगी झलक

    यह साझेदारी नेटफ्लिक्स और बालाजी टेलीफिल्म्स की दो डिवीजनों - बालाजी मोशन पिक्चर्स और बालाजी टेलीफिल्म्स डिजिटल - के साथ होगी। इसका मतलब है कि दर्शकों को फिल्मों और वेब सीरीज दोनों में एकता की खास कहानियां देखने को मिलेंगी। हालांकि, इस डील की वित्तीय जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

    ये भी पढ़ें- थुडारम के बाद Mohanlal के फैंस के लिए सरप्राइज, 18 साल बाद सिनमेघरों में दस्तक देगी Chotta Mumbai