NIFFA 2025 में ‘Superboys of Malegaon’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, रीमा कागती ने ऐसे किया रिएक्ट
सुपरब्वॉज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) का जिक्र इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच रीमा कागती की निर्देशित मूवी को एक फिल्म फेस्टिवल (NIFFA 2025) में बढ़ी सफलता मिली है। इस खिताब को जीतने के बाद खुद डायरेक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली मूवीज पर सभी की नजरें रहती हैं। खासकर भारतीय फिल्में अंतरराष्ट्रीय मंच पर खिताब अपने नाम करती है, तो उपलब्धि का स्तर अपने आप में बढ़ा हो जाता है। नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया (NIFFA) का जिक्र इन दिनों खूब चला। अब इसके पहले संस्करण का समापन हो गया है। पर्थ के मर्डोक यूनिवर्सिटी में तनिष्ठा चटर्जी की निर्देशित 'रोम रोम में' की स्क्रीनिंग के साथ इस फेस्टिवल को समाप्त किया गया।
इस फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों को दिखाया गया, लेकिन चर्चा में रीमा कागती के निर्देशन में बनी सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव (Superboys of Malegaon) आ गई है। जी हां, इस मूवी ने एक अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस मौके पर फिल्म की डायरेक्टर भी मौजूद रही और उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है।
सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर डायरेक्टर रीमा कागती ने खुशी जाहिर की। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास मौके पर मशहूर निर्देशक ने कहा कि 'मैं नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो उन्होंने सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव को बेस्ट फिल्म चुना। साथ ही, इसे ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में दिखाया गया, जिससे यह मूवी एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच पाई। हमें इस बात की खुशी है कि फिल्म की कहानी से लोगों को जुड़ाव महसूस हुआ।
ये भी पढ़ें- Superboys of Malegaon Box Office Day 2: शनिवार को छा गई सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव, क्रेजी के आगे कमा लिए इतने पैसे
Photo Credit- Jagran
इस डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित है फिल्म
फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मूवी का खिताब जीतने के बाद रीमा कागती की निर्देशित फिल्म की हर तरफ चर्चा चल रही है। इसके बारे में बता दें कि यह यह नासिर शेख और मालेगांव के कुछ जुनूनी शौकिया फिल्ममेकर्स की कहानी को दिखाने का काम करती है, जो 2008 की चर्चित डॉक्यूमेंट्री सुपरमैन ऑफ मालेगांव से प्रेरित है।
Photo Credit- IMDB
सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव की स्टार कास्ट के काम की भी सराहना की गई है। इस मूवी का हिस्सा आदर्श गौरव (नासिर), विनीत कुमार सिंह (फरोग), शशांक अरोड़ा (शफीक), अनुज सिंह दुहान (अकरम), ऋद्धि कुमार (मल्लिका) और साकिब अयूब (इरफान) जैसे स्टार्स बने हैं।
ओटीटी पर कहां देख पाएंगे फिल्म?
इस फिल्म ने 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। बता दें कि थिएटर में कुछ समय होने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। अगर आप इसे थिएटर में नहीं देखना चाहते हैं, तो अमेजन पर प्रीमियर का इंतजार कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।