Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूरजहां ने शादी के लिए जॉनी वॉकर के सामने रखी थी ये शर्त, कैसे और कहां शुरू हुई ये खूबसूरत लव स्टोरी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:32 AM (IST)

    जॉनी वॉकर जी ने जब नूरजहां जी को शादी के लिए प्रपोज किया तो नूरजहां जी ने एक शर्त रख दी। हालांकि शर्त इतनी आसान नहीं थी लेकिन वॉकर जी नूरजहां को बहुत चाहते थे तो जैसा उन्होंने कहा वैसा ही किया। जानें कहां और कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी।

    Hero Image
    नूरजहां ने जॉनी वॉकर के सामने शादी के लिए रखी थी एक शर्त

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जॉनी वॉकर ने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई। बड़े पर्दे पर वे जितने शानदार थे उतने ही दिलचस्प इंसान वे असल जिंदगी में थे। उनकी लव लाइफ भी काफी रोमांचक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉनी वॉकर की पत्नी थी एक्ट्रेस नूरजहां, दोनों की मुलाकात गुरुदत्त साहब की फिल्म आर पार से हुई थी। यहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो नूरजहां ने जॉनी वॉकर के सामने शर्त रख दी।

    नूरजहां ने रखी थी ये शर्त

    जॉनी वॉकर जी ने जब नूरजहां जी को शादी के लिए प्रपोज किया तो नूरजहां जी ने एक शर्त रख दी। नूरजहां जी ने जॉनी साहब से कहा, "देखो जॉनी, अगर तुम मुझसे शादी करना चाहते हो तो तुम्हें सिगरेट पीना छोड़ना पड़ेगा"। इत्तेफाक ऐसा था कि जिस वक्त दोनों बात कर रहे थे उस वक्त भी जॉनी वॉकर सिगरेट पी रहे थे। दरअसल उस जमाने वो बहुत ज्यादा सिगरेट पिया करते थे।

    यह भी पढ़ें- अस्पताल के बेड पर तैयार किया गया था Dev Anand की इस फिल्म का म्यूजिक, 5 दिन में बन गई थी पूरी एल्बम

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    उसी वक्त फेंकी सिगरेट

    नूरजहां की शर्त सुनकर जॉनी वॉकर ने कहा, "बस इतनी सी बात, ठीक है मैं आज से सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाऊंगा'. कॉमेडियन ने उसी वक्त सिगरेट फेंक दी। उनके बेटे नासिर बताते हैं कि वाकई उसके बाद उनके पिता ने सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया।

    कैसे शुरू हुई प्यार की दासतां

    जॉनी साहब की नूरजहां से मुलाकात गुरूदत्त साहब की फिल्म आर पार के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में नूरजहां ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था। दोनों पर एक गाना भी फिल्माया गया था जिसके लिरिक्स थे- अरे ना ना ना ना, तौबा तौबा।' इसी फिल्म के सेट पर दोनों करीब आए और रील लाइफ का रोमांस रियल लाइफ में तब्दील हो गया। आर पार फिल्म में नूरजहां जी की बड़ी बहन एक्ट्रेस शकीला ने भी एक बड़ा ही अहम किरदार निभाया था।

    फिल्म इंडस्ट्री में नूरजहां जी नूर के नाम से मशहूर थी। कई लोग उन्हें नूर महल के नाम से भी जानते हैं। नूर जी ने कुछ फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी नजर आई थीं। उनमें से एक थी 1946 में आई अनमोल घड़ी। नूर ने इस फिल्म में मलिका-ए-तरन्नुम नूरजहां के बचपन का रोल निभाया था। बाद में नूरजहां सिर्फ नूर नाम से पहचानी गई। 29 जुलाई 2003 को जॉनी वॉकर का निधन हो गया था।

    यह भी पढ़ें- Shammi Kapoor ने जब बड़े भैया Raj Kapoor से की थी दगाबाजी, एक्टर को शराब के नशे में चूर देखकर कर दी थी हेरा-फेरी