Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh के बाद इस एक्टर को ऑफर हुआ शक्तिमान का रोल...फैंस बोले - 'ये उनका करियर सुसाइड होगा '

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 08:24 PM (IST)

    Shaktimaan मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका एक कारण यह है कि अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शक्तिमान रिटर्न का एलान किया था। इस तरह नए अंदाज में 19 साल बाद शक्तिमान की वापसी हो गई है। इसको लेकर फिल्म बनाने की भी बात थी। इसके लिए रणवीर सिंह का नाम सबसे आगे था अब एक नए एक्टर का नाम इसमें शामिल हो गया है।

    Hero Image
    रणवीर सिंह नहीं इस एक्टर को ऑफर हुआ शक्तिमान का रोल

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश खन्ना ने जब से शक्तिमान रिटर्न्स की अनाउंसमेंट की है तब से फैंस के बीच इसको लेकर अलग ही क्रेज है। फैंस को उम्मीद थी कि उनका फेवरेट शो फिर से लौटेगा। हालांकि फैंस की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया जब उन्हें पता चला कि शक्तिमान लौटा जरूर है लेकिन एक अलग स्टाइल में तो वो थोड़े निराश हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह को किया रिजेक्ट

    दरअसल शक्तिमान को मुकेश खन्ना दोबारा अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर लेकर आए हैं। इसमें मुकेश खन्ना बच्चों से वीर क्रांतिकारियों के बारे में पहेलियां पूछते हैं जोकि पहले के शो के फॉर्मेट से बिल्कुल अलग है। वहीं पिछले दिनों इस तरह की बात भी आई कि शक्तिमान शो पर फिल्म बनाई जा रही है जिसमें रणवीर सिंह को कास्ट किया जाएगा। हालांकि मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को शक्तिमान के किरदार के लिए ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया उनकी इमेज सही नहीं है।

    यह भी पढ़ें: 'शक्तिमान कैसे बनेगा, उसकी शक्ल खुद बच्चों जैसी है... ' Mukesh Khanna ने उड़ाया टाइगर श्रॉफ का मजाक

    मुकेश खन्ना ने उड़ाया टाइगर का मजाक

    इसके बाद एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना से पूछा गया कि क्या वो टाइगर श्रॉफ को शक्तिमान के रोल में देखना पसंद करेंगे। इस पर भी मुकेश खन्ना ने बड़ा टेढ़ा सा जवाब दिया। एबीपी लाइव से बात करते हुए, मुकेश ने कहा, "मुझे माफ करना, लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ शक्तिमान बनकर किसी बच्चे को टॉयलेट में फ्लश करने के लिए कहेंगे, तो बच्चा पलटकर उनसे कहेगा,'तू बैठ जा'।

    Kartik Aryan has been approached for this role but he’s busy and is “thinking it over”. No answer yet. Thoughts?

    byu/BollyLOVER1 inBollyBlindsNGossip

    "

    कार्तिक आर्यन को मिल सकता है रोल

    अब हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन को शक्तिमान का रोल ऑफर किया गया है। ऐसी खबरें हैं कि एक्टर ने इसके लिए हामी भी भर दी है। एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार को लेकर चर्चा में हैं वहीं फैंस उन्हें अपने फेवरेट सुपरहीरो के किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

    हालांकि सोशल मीडिया के एक तबके को कार्तिक आर्यन के लिए ये रोल बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे सिरे से नाकार दिया। फैंस ने इसे कार्तिक आर्यन के लिए करियर सुसाइड बताया। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि मुकेश खन्ना किसी को ये रोल करने नहीं देंगे क्योंकि वो खुद इस रोल को निभाना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'सिर्फ विग और मूंछ लगाने से वह...', Mukesh Khanna ने सरेआम उड़ाई Akshay Kumar की खिल्ली